Small Case क्या है, कैसे करे Investment? | Small Case In Hindi?
Share Market मे invest करने के लिए एक नया तरीके के बारे मे बताएगे। आज जो हम तरीका बताएगे जिससे कोई भी easily direct share market मे इन्वेस्ट कर सकता है high return के साथ जिसमे आपको बस थोड़ा टाइम जाएगा ओर mutual fund से कम खर्चे मे ज्यादा return मिल सकता है।
तो वो एक investment का तरीका है जिसको Small Case से जाना जाता है।
आज हम Small Case के बारे मे जानेगे की Small Case क्या है? केसे आप Small Case का use कर सकते है। Small Case के charges कितने है? सब कुछ Small Case के बारे मे जानेगे इस post मे।
In This Post
- 1 Small Case क्या है? (What Is Small Case In Hindi?)
- 2 Share market मे Direct investment के फायदे और नुकसान
- 3 Mutual Fund के फायदे और नुकसान
- 4 Small Case कैसे कम करता है? (How Small Case Works?)
- 5 Small Case मे कैसे invest करे? (How To Invest By Small Case?)
- 6 Small Case मे Re-Balancing क्या है ओर कैसे करे? (What Is Re-Balancing In Small Case?)
- 7 Small Case के फायदे (Benefits/Advantages Of Small Case In Hindi)
Small Case क्या है? (What Is Small Case In Hindi?)
Small case experts ने बनाया हुए portfolio है जो आप अपने लिए use कर सकते है copy कर सकते है कुछ charges pay करके। और आपके ही Demat account मे share आएगे और पूरा portfolio 1 click मे सारे share खरीद सकते है और Rebalancing भी कर सकते है। Rebalancing के बारे मे हम आगे जानेगे।
share market मे हम Direct invest कर सकते है या Mutual Fund से indirect invest कर सकते है share मे।
- आप कोई भी वक़्त share खरीद और बेच सकते है।
- कोई extra fees नही देनी पड़ती।
- Direct Demat account मे share आ जाते है।
- High Retune मिलता है Mutual fund के हिसाब से अगर अच्छा portfolio हो तो
- सारा control आपके पास रहेगा की कब क्या करना है।
Direct investment के लिए आपको knowledge की जरूरत होती साथ मे research ओर fundament इस सब के बारे मे भी पता होना जरूरी है जो बहुत सारा समय लेता है साथ मे आपको हर वक़्त आपको इसमे active रहना पड़ता है की कब कोनसे share किस price मे ट्रेड हो रहा, नही तो आपका पैसा कब आपको इन्वेस्ट करने है कब निकालना है वो पता होना चाहिए इसलिए इसमे टाइम ज्यादा जाता है साथ मे अच्छी knowledge की आवश्यकता होती है।
साथ मे आपको market और business के बारे मे भी पता होना चाहिए। की कब कोन सा business grow करेगा केसे मार्केट मे shareकी trading करनी चाहिए!
Mutual Fund के फायदे और नुकसान
Mutual Fund के फ़ायदे
- MF मे आप कुछ charge दे करके किसी expert को अपने पैसे invest करने दे रहे है जो expert है। तो आपको ज्यादा knowledge या ज्यादा समय की जरूरत नही है।
- Expert हमारा पैसा invest करता है तो हमे रिस्क थोड़ा कम होता है direct investment से।
- MF से आपको saving और investment की आदत लगती है Direct मे आप जुब फ्री होगे तो इसबरे मे ज्यादा सोचते है लेकिन इसमे आप सारे महीने fix amount का investment कर सकते है।
- SIP का फाइदा होता है की जुब market डाउन होता है तो आपको ज्यादा यूनिट मिलते है और ज्यादा price है तो कम यूनिट मिलते है तो automatic आप कम price मे ज्यादा invest कर रहे है और ज्यादा price मे कम invest कर रहे है।
Mutual Fund के नुकसान
- MF मे आपको fees ज्यादा देनी पड़ती है जो आपके return कम करता है।
- share market से कम return देता है।
- आपका कंट्रोल नही होता। की कब बेच दे या खरीद ले या ऐसा कुछ।
- तो ये थे कुछ फायदे ओर नुकसान share market के और mutual fund के तो इसके बीच का रास्ता है small case जो direct investing जेसा है लेकिन आप ज्यादा एक्टिव नही है
- share market मे लेकिन किसी एक्सपेर्ट जो portfolio बनाता है वो follow कर रहे है ओर वो मार्केट मे active रहता हैओर आपको भी अपडेट करता है rebalancing के लिए की ये सेल करो ये खरीद लो वो भी एक क्लिक मे सिर्फ।
- small fund weekly अपडेट होता है जो message करके आपको अपडेट करता है। ओर आपसे कम चार्ज लेता है।
Small Case कैसे कम करता है? (How Small Case Works?)
Small case एक अलग investing का तरीका नही है वो सिर्फ ऐसा platform है जिसमे expert या कोई भी strategy बनाकर portfolio बना कर रखता है ओर वह आपको return भी देखने को मिलेगा की ये portfolio कितना Return देता है annually।
तो आप जो पसंद आए उसमे इन्वेस्ट कर सकते है वो आपको आपके demat account brokerage से लिंक करेगा ओर वो पुराना अकाउंट मे ही सारा कुछ होता है direct उस अकाउंट से पैसे cut होता है ओर उस अकाउंट मे सारे share आ जाते है उसी वक़्त।
Small Case मे कैसे invest करे? (How To Invest By Small Case?)
अगर आपको Small Case में इन्वेस्ट करना है तो सबसे पहले आपको एक Demat Account उंट ओपन कराना पड़ेगा जो कि आप बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हो जैसे ही आपका डीमेट अकाउंट ओपन हो जाएगा फिर आपको अपने डीमेट अकाउंट के साथ स्मॉल केस Link कर देना है
फिर आपको ये image जेसा interface दिखने को मिलेगा।
इन Apps के साथ करो Small Case में Invest
अगर आपको Small Case के जरिए इन्वेस्ट करना है तो सबसे पहले आपको एक Demat Account ओपन करना पड़ेगा मैं आपको नीचे कुछ Apps Suggest कर दूंगा जिससे आप अपना Demat Account बना सकते हो
App Name | Link | App Charges | Rewards |
---|---|---|---|
Groww | Apply | 0 | 300Rs |
UpStox | Apply | 0 | One Month 0 Brokerage + Gifts |
Angel One | Apply | Rs 240 per year | Vouchers |
- आज अडानी के शेयर में इतनी ज्यादा गिरावट क्यों आ रही है जानिए कारण?
- अब 5 लोग एक ही UPI अकाउंट से कर सकेंगे पेमेंट! जानिए सरकार का नया UPI सर्किल फीचर
- Emergency Fund कितना होना चाहिए?
अब इसमे all Collection मे सारे portfolio मिल जाएगा। कुछ premium वाले है तो आपको subscription लेना होगा।
नही तो free मे भी अच्छे portfolio मिल जाते है। यहा पर आपको सारा filter मिल जाएगा जिससे आपको आपको कितने risk मे, कितने price का चाहिए वो सब easy मिल जाएगा जेसे 5000 के अंदर कम volatility मे या ज्यादा आप अपने हिसाब से फ़िल्टर लगा कर find कर सकते है।
जो पसंद आए उसमे invest करे आपको ज्यादा amount से करना है तो वो भी कर सकते है। 1-2 secound मे possess हो जाएगा और आप अपना application demat account मे देख सकते है की share आए की नही वो जल्दी जाते है।
Small Case मे Re-Balancing क्या है ओर कैसे करे? (What Is Re-Balancing In Small Case?)
Re-balancing यानि portfolio मे अगर कोई change किया है तो आपको भी update करना पड़ता है की कोनसे share बेचने है ओर कोनसे खरीदने है। तो Small Case आपको Update या alert करेगा ओर one click मे आप जो करना है वो हो जाएगा।
Small Case के फायदे (Benefits/Advantages Of Small Case In Hindi)
- Small Case एक best platform है invest करने के लिए जिसको ज्यादा knowledge या time नही है।
- Mutual fund के मुक़ाबले कम खर्चा मे ज्यादा return मिलता है।
- MF या Direct investing से कम time और active रहना पड़ता है।
- Expertise का use कर सकते है।
One time charge होता है जेसे की कोई एक small case मे invest करने के लिए अलग लग प्लैटफ़ार्म अलग अलग लेते है जिसमे Upstox 8000 से कम की investment पर 2.5%+ GST और 8000 से ज्यादा 200 +GST है।
80000 का भी करेगे तो भी 200+GST hi लगेगा। इसमे Zerodha 4000 की लिमिट है और 4000 से ज्यादा में 100+ GST one time fee है। फिर भी आप स्टार्ट करते वक़्त देख लेना ये charges मे बदलाव होता रहता है।
Share market मे आप पता नही लगा सकते की आप ज्यादा risk लेना चाहते है या कम तो उसके लिए कोनसे share कब लिए जाए। तो आप इसमे आसानी से फ़िल्टर लगा सकते है।
100% कंट्रोल आपके पास मे है आप जब चाहे तब पैसे इन्वेस्ट कर सकते है और निकाल सकते है।
एक ही अकाउंट मे सारा हो जाएगा ज्यादा आगे Process नही करनी पड़ेगी।
Small Case ने सबसे Tie up करके रखा है तो आप small case का use अपने account से कर सकते है ऐसा नही है की कोई portfolio आपने देखा फिर आपको अपने account मे एक एक करके सारी कंपनी के share खरीदने है एक बार मे एक क्लिक मे सारा हो जाएगा।