इन बिज़नेस को शुरू करके लाखो कमाए | Small Business Ideas In Hindi 2023
नमस्कार दोस्तों!! बहुत सारे लोग कोई न कोई बिज़नस करना करना चाहते है लेकिन उनके पास ज्यादा पैसे नही होते है
इसलिए वो लोग business नही करते इसलिए आज हम बहुत सारे लोगो की इस समस्या का समाधान ले के आए है की कैसे आप थोड़े पैसे मे छोटा business start कर सकते है?
तो आज मे आपको बहुत सारे small Business ideas दुगी जिस मै से एक तो आप start कर ही सकते है।
आज हम जो Small Business Idea 2023 बताएगे जो आप कम खर्चे मे स्टार्ट कर सकते है और अगर आपको आगे उसको Grow करना है तो वो भी आसानी से कर सकते है
In This Post
1. Delivery Business
आज कल बड़े बड़े शहरो मे Delivery का बहुत ही ज्यादा समस्या होती है और Restorant और food वाले जो भी है उसको Zomato और swiggy को हर बार commission देना होता है।
तो ये बहुत costly हो जाता है तो आप small basis पे अपना delivery start कर सकते है अलग अलग दुकान वालों से contact कर सकते है और अपने ही जो vehicle से start कर सकते है और कम charge मे बहुत सारे लोगो से contact कर सकते है और वो charge आप end customer से लेना है।
जिससे दुकान वालों को extra pay नही करना होगा। तो इस type का business start कर सकते है। अब जानते है इस बिज़नस को बड़ा कैसे कर सकते है।
आप किसी भी business को अपने social media से बहुत सारे लोगो तक पोहचा सकते है। अपने प्रोफ़ाइल मे और अलग अलग group मे छोटी से advertisement post कर सकते है और contact दे सकते है।
Delivery Business को कैसे Grow करे?
Delivery business आपका अच्छा चल रहा है और आप अगर उसमे ज्यादा इन्वेस्ट करना चाहते है और बहुत बड़े level मे कम करना चाहते है तो आप ज्यादा Delivery boy/girls staff को रख सकते है। जिससे आप ज्यादा area कवर करेगे जिससे ज्यादा profit होगा per delivery। अगर आप popular हो जाते है या अच्छा चलता है तो आप App और website बना सकते है और अगर आप किसी एक type का food या समान delivery करते है तो एक से ज्यादा type का समान deliver कर सकते है जैसे vegetable, glossary और FMCG का समान या कोई भी बड़ा बड़ा समान भी Deliver कर सकते है।
2. Rent पे समान देना
अगर आपके पास कोई ऐसे चीज़ है जो आप regular use नही करते और उससे passive income कमाना चाहते है तो Rent पे आप बहुत सारी चिजे दे सकते है।
Example: गोवा मे Two wheeler बहुत rent पे लेते है लोग। ऐसे ही आप अपने शहर मे गाड़िया (four wheeler, two wheeler)
Rent मे बहुत सारी चिज़े लोग देते है और लेते भी है जेसे कोई अलग type के कपड़े जेसे शादी के कपड़े, function के लिए special कपड़े, पारंपरिक कपड़े (traditional dress- जैसे चनिया चोली, army dress अलग अलग dance के कपड़े) अपना camera, Music player, laptop, घर, दुकान या घर का एक कमरा खाली है तो वो भी कोई student को दे सकते है।
Gujarat मे PG बहुत लोग use करे है जिसमे एक बड़ा घर होता है जिसमे एक साथ बहुत लोगो को pay- guest रखते है वह कोई भी रह सकता है
जेसे जॉब वाले, students, कोई भी इंसान वह special rate चलते है अगर आपको सिर्फ रहना है तो इतना और अगर आपको अपना काम यानि कपड़े, खाना सब करना है तो ज्यादा लगेगा ऐसा system होता है।
इसमे समान नुकसान होने का भी बहुत लोगो को दर लगा रहता है इसलिए आप उसका ज्यादा ले सकते है की अगर समान को कोई नुकसान हुआ तो उसका भुगतान आपको करना होगा।
Rent पे समान देनेका लोगो को आप ऐसे बता सकते है जेसे हम social media मे पोस्ट रखते है ऐसे आप advertisement का पोस्ट बनके सारे Social Media मे पोस्ट करे।
जिससे आप घर बेटे Zero investment से पैसे कमा सकते है।
3. Gift Decoration/ Hampers
Gift hampers बने मे आप को बहुत ही कम समान मे तेयार हो जाता है और का पैसे मे ज्यादा profit मे बनके बेच सकते है क्यूकी इसमे आपको ज्यादा investment नही लगती बस Creativity और design की जरूरत है।
और ऐसे आप थोड़े बहुत अच्छे अच्छे craft बना के gift बनके अच्छ फोटो click करके social media मे रखना है और अपने city को लोगो को जरूर बताना है।
Gift Hampers मे आपको एक हजार का खर्चा आता है और आप 2500-3000 तक बेच सकते है। बढ़ा करने के लिए वही अपनी website या E-commerce साइट मे बेच सकते है।
4. HR Recruiter
HR Recruiter यानि अगर किसी कंपनी को candidate की जरूरत होती है तो वो लोगो को hire करके देता है। जिससे दोनों side से income आती है। इसमे आप candidate से resume collect करके interview ले के सही इंसान कंपनी को दे सकते है। तो ये आप घर बेठे भी कर सकते है।
ये थे कुछ Small Business ideas In Hindi जो आप घर बेठे भी अपने फोन से कर सकते है कम investment मे और भी बहुत सारे idea है
जैसे घर मे teaching देनी, YouTube, podcast, घर मे अचार- पापड़ का ये कोई भी ऐसे चिज़े जो आप घर मे बनाके बेच सकते है। और कुछ चिज़े है जो आप online कर सकते है जो हम आगे की पोस्ट मे बताएगे।
अगर आप online घर बेठे पैसे कमाना चाहते है या महिलाओ के लिए छोटे business ideas जानने चाहते या passive income idea पर पोस्ट चाहते है जो comment करे!