इस स्टार्टअप कंपनी ने जुटाए 830 करोड़.. जानिए क्या है कंपनी का फ्यूचर कहां लगेगा पैसा?
ShodowFax Startup News In Hindi: लॉजिस्टिक की सेवा देने वाले बैंगलोर के एक स्टार्टअप शैडोफैक्सने करीब 830 करोड रुपए की फंडिंग प्राप्त की है इस फंडिंग ग्राउंड में बड़े प्लेयर्स Mirae Assest Venture, Flipkart, IFC, Nokia Growth Partners जैसे निवेशक कौन है अपनी हिस्सेदारी ली है
और इस फंडिंग के राउंड के जरिए स्टार्टअप ने अपने कुछ निवेशकों को शानदार एग्जिट दिया है 2015 में सीरीज ए राउंड के तहत EIGHT ROADS VENTURES ने अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचते हुए उसे पर मुनाफा कमाय है
कंपनी का प्लान है कि अगले 18 महीना में इन पैसों का उपयोग वहअपनी डिलीवरी को बढ़ानेऔर डिलीवरी को मजबूत करने मेंकरेगीऔर कंपनी का सपना है कि भारत के कोने-कोने तक यानी भारत के सभी पिन कोड तक वह अपने डिलीवरी को पहुंच सके और अपनी अच्छी सुविधा दे सके