Share Market Opening 30 October:150 अंक से ज्यादा के नुकसान में सेंसेक्स, बना हुआ है वैश्विक दबाव
Share Market Open Today: इससे पहले पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार लगातार सात दिनों की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा था. शुक्रवार को बाजार में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई थी…
In This Post
घरेलू बाजार ने सप्ताह की शुरुआत दबाव के साथ की है. वैश्विक बाजारों से मिल रहे नकारात्मक संकेतों के बीच एक दिन पहले आई रिकवरी बाजार के खुलते ही थम गई. दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने सोमवार को लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की.
प्री-ओपन सेशन में घरेलू बाजार दबाव जारी रहने के संकेत दे रहे थे. बाजार खुलने से पहले प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा मजबूत था, जबकि निफ्टी भी हरे निशान में कारोबार कर रहा था. हालांकि बाजार खुलते ही दोनों सूचकांकों की बढ़त सीमित हो गई. सेंसेक्स महज 22 अंकों की तेजी में खुला और मिनटों में लाल निशान में चला गया.
सुबह के 9 बजकर 20 मिनट पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 35 अंक के नुकसान में 63,750 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. शुरुआती सेशन में सेंसेक्स एक समय 150 अंक से ज्यादा के नुकसान में चला गया था. वहीं निफ्टी मामूली 10 अंक लुढ़ककर 19,035 अंक के पास था. शुरुआती सेशन से बाजार के वोलेटाइल रहने के संकेत मिल रहे हैं.
इन कारणों से गिर रहा है बाजार
पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार ने अच्छी वापसी की थी. उससे पहले बाजार में लगातार सात दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही थी. वैश्विक बाजार के दबाव, एफपीआई की लगातार बिकवाली, दूसरी तिमाही में कंपनियों के निराशाजनक वित्तीय परिणाम और अमेरिका में सरकारी बॉन्ड की यील्ड में रिकॉर्ड तेजी जैसे फैक्टर घरेलू बाजार को गिरा रहे थे. सात दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी में 3-3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी.
शुक्रवार को बाजार ने की ऐसी रिकवरी
हालांकि शुक्रवार को बाजार की सात दिनों की गिरावट थम गई थी और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ने अच्छी वापसी की थी. शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई थी. बीएसई का सेंसेक्स 634.65 अंक यानी 1.01 फीसदी मजबूत होकर 63,885.56 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 1.01 फीसदी की बढ़त लेकर 18,857.25 अंक पर बंद हुआ था.
वैश्विक बाजारों पर बना हुआ है दबाव
वैश्विक बाजार अभी भी अंडर प्रेशर हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार पर दबाव बना रहा था. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.12 फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.38 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी. हालांकि एसएंडपी 500 0.48 फीसदी गिरकर बंद हुआ था. आज के कारोबार में एशियाई बाजार गिरे हुए हैं. जापान का निक्की 1.23 फीसदी डाउन है, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.39 फीसदी गिरा हुआ है.
नुकसान में बड़े शेयरों की शुरुआत
शुरुआती सेशन में ज्यादातर बड़ी कंपनियों के शेयर नुकसान में हैं. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों ने आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की है. बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड कॉरपोरेशन और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1-1 फीसदी से ज्यादा गिरे हुए हैं. टाइटन, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईटीसी जैसे बड़े शेयर भी गिरावट हुए हैं. दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज करीब 2 फीसदी मजबूत है. टेक महिंद्रा और मारुति सुजुकी जैसे शेयर भी तेजी दिखा रहे हैं.