राकेश झुनझुनवाला ने किन कंपनियों में बड़ा निवेश कर रखा था?
जैसा की आप सभी लोगों को पता है शेयर बाजार के बिग Bulls यानी राकेश झुनझुनवाला का आज निधन हो गया है तो आज के इस पोस्ट में मैं आप लोग को बताने वाला हूं
कि राकेश झुनझुनवाला ने किन बड़ी-बड़ी कंपनियों में निवेश कर रखा था यानी किन कंपनियों में पैसा लगा रखा था
राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद बताया जा रहा है कि हो सकता है मार्केट में काफी गिरावट आ सकती है तो ऐसे में मैं आप लोगों को राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के बारे में बता देता हूं
जिससे आप लोगों को एक आईडिया लग जाएगा और अगर आपके पास यह शेयर है तो आप इनके लिए निर्णय ले सकते हो
तो चलिए जानते हैं कि राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में वह कौन कौन से Share है जिसमें राकेश झुनझुनवाला का बहुत ज्यादा निवेश था
- Concord Enviro Systems Limited IPO: क्या यह निवेश के लिए सही है?
- Transrail Lighting Limited IPO: क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?
- DAM Capital Advisors Limited IPO Details In hindi
- Emerald Tyre Manufacturers: क्या ये शेयर आपके पोर्टफोलियो में होना चाहिए?
- आज अडानी के शेयर में इतनी ज्यादा गिरावट क्यों आ रही है जानिए कारण?
जैसा कि हमने पिछले आर्टिकल में बताया हुआ है कि राकेश झुनझुनवाला का कुल नेटवर्क 40 हजार करोड़ के आसपास है और इनकी एक खुद की फर्म भी है जिसका नाम झुनझुनवाला रेयर एंटरप्राइजेज है
और इसी फर्म से इनके जितने भी बड़े इन्वेस्टमेंट होते हैं वह किए जाते हैं तो चलिए जानते हैं किन कंपनियों में राकेश झुनझुनवाला का पैसा लगा हुआ है
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन, टाटा मोटर्स, क्रिसिल, अरबिंदो फार्मा, प्राज इंडस्ट्रीज, एनसीसी, एप्टेक लिमिटेड, आयन एक्सचेंज, एमसीएक्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, ल्यूपिन, वीआईपी इंडस्ट्रीज, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, रैलिस इंडिया, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है