डाकघर मासिक बचत योजना द्वारा लाभ कैसे कमाएं

आपको यह बात तो पता ही होगी की आज के समय में धन कितना आवश्यक और बहुमूल्य साधन है. धन के बिना रोजमर्रा तक की जरूरते पूरी नही की जा सकती

ऐसे मे आप कुछ एक्स्ट्रा सेविंग के लिए पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित सेविंग स्कीम के तहत अपना मंथली अकाउंट ओपन करवा सकते है. आइए जानते है इस लेख के द्वारा कि ऐसी कौन सी डाकघर की योजनाए है जिनके जरिये आप बेहतरीन सेविंग कर पाएगे.

अगर आप भी डाकघर के मासिक बचत योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते है. तो आपको बता दे कि इस योजना के तहत जमा राशि पर 7​.4​ % प्रति वर्ष मासिक दर से ब्याज दिया जाएगा. इसमे सिंगल खाते की अधिकतम निवेश सीमा 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते की अधिकतम निवेश सीमा 15 लाख रुपये हैं.

​स्कीम की विशेषताएं

  • इस योजना के तहत एकल या संयुक्त अकाउंट खोला जा सकता है.
  • नाबालिग बच्चों के माता-पिता उनके नाम से इस स्कीम में निवेश कर सकते है.
  • 10 वर्ष से ऊपर का बच्चा अपने नाम से इस योजना का आवेदन करने योग्य हो जाता है.
  • यह खाता 1000 रूपये से भी खोला जा सकता हैं.
  • एकल खाते में अधिकतम 9 लाख रूपये व संयुक्त खाते में 15 लाख रूपये तक का निवेश किया जा सकता है.

डाकघर की आय बचत योजना

इस योजना में जहां एकल खाताधारक अधिकतम 4 लाख रूपये का निवेश कर सकते थे. परन्तु अब इस योजना के तहत कोई भी एकल खाताधारक 9 लाख रूपये का और संयुक्त खाताधारक 15 लाख रूपये का अधिकतम निवेश कर सकता है.

ब्याज दर और न्यूनतम निवेश

इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने वाले प्रत्येक खाता धारक को हर महीने 7.4 ब्याज का भुगतान किया जाएगा. इस योजना के जरिये लाभ लेने के लिए प्रत्येक खाता धारक को 1000 रूपये मासिक जमा करना होता है.

डाकघर मासिक बचत योजना के लिए आवेदन

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर इस योजना से जुडे़ आवेदन पत्र को भरना हैं, और सभी आवश्यक दस्तावेज को संलग्न करना है. अब इस प्रोसेस के बाद आपको इस योजना से संबधित पासबुक प्रदान की जाएगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *