Paytm: लगातार दूसरे दिन निवेशकों को लगा सर्किट का झटका, 20 फीसदी टूटा स्टॉक
रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाए हैं जिसके कंपनी की आय पर असर पड़ने की आशंका बन गई है. जिसके बाद से वन 97 कम्युनिकेशंस यानि पेटीएम के स्टॉक का डूबना जारी है.
गुरुवार की शाम को पेटीएम मैनेजमेंट की सफाई बाजार को समझ में नहीं आई है. यही वजह है कि शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत के साथ स्टॉक में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. यानि स्टॉक खुलते है 20 फीसदी टूट गया है. ये लगातार दूसरा सत्र रहा है जब स्टॉक में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाए हैं जिसके कंपनी की आय पर असर पड़ने की आशंका बन गई है. जिसके बाद से वन 97 कम्युनिकेशंस यानि पेटीएम के स्टॉक का डूबना जारी है.
2 दिन में 36 फीसदी टूटा स्टॉक
स्टॉक में लगातार दूसरे दिन 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. 31 जनवरी के स्टॉक 761 के स्तर पर बंद हुआ था. फिलहाल स्टॉक 487 के स्तर पर है. स्टॉक का ऑलटाइम लो 438 का है. गुरुवार को ही बाजार के बंद होने के बाद पेटीएम के मैनेजमेंट ने अपना पक्ष सामने रखा था. हालांकि बाजार इससे संतुष्ट नहीं हुआ.
रिजर्व बैंक के कदमों के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक को लेकर अपना रुख कड़ा कर लिया जिससे बिकवाली और बढ़ी. जैफरीज ने स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया है. इसके साथ ही जेपी मार्गेन ने भी स्टॉक को डाउनग्रेड कर लक्ष्य 900 से घटाकर 600 कर दिया है. वहीं सीएलएसए ने स्टॉक का लक्ष्य 960 से घटाकर 750 कर दिया है. वहीं एक्सिस कैपिटल ने स्टॉक के लिए सबसे कम 450 कर स्टॉक में बिक्री की सलाह दी है.
वहीं स्टॉक में तेज गिरावट के बीच विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि पेटीएम का एप काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी काम करता रहेग. सपोर्ट के लिए टीम का धन्यवाद. हर समस्या का समधान है देश की सेवा करते रहेंगे.
बाजार में बढ़त
पेटीएम के स्टॉक में तेज गिरावट से अलग शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. कारोबार की शुरुआत में इंडेक्स 72500 के ऊपर निकल गया. पहले आधे घंटे में सेंसेक्स में शामिल स्टॉक्स में एक समय मारुति के अलावा बाकी सारे शेयर हरे निशान में थे. सबसे आगे पावरग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहे हैं.