पतंजलि फूड्स के लगभग 29 करोड़ शेयरों पर लगी रोक जानिए क्या है बवाल
पतंजलि फूड्स बाबा रामदेव की एक ऐसी कंपनी जिसको सब लोग जानते हैं और शायद ही कोई ऐसा घर होगा जिसके घर में पतंजलि का कोई प्रोडक्ट यूज ना किया जाता है देसी Tag के साथ आने वाले पतंजलि फूड्स के प्रोडक्ट हम सभी के घर में देखने को मिलते हैं
बात दिसंबर 2017 की है जब एक नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने पतंजलि फूड्स के खिलाफ इंसॉल्वेंसी की एक प्रक्रिया शुरू की थी तब इस कंपनी को एक नए अलग नाम रुचि सोया इंडस्ट्रीज के नाम से जाना जाता था
एनएसई और बीएसई ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के ऊपर एक बड़ी कार्रवाई की है इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि लगभग 29 करोड़ शेयरों पर रोक लगा दी गई है
पतंजलि फूड्स का इतिहास
इस कंपनी को पहले सोया इंडस्ट्रीज के नाम से जानते थे दिसंबर 2017 में 1 नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने पतंजलि फूड्स के खिलाफ इंसॉल्वेंसी की एक कार्रवाई शुरू की जुलाई 2019 आते-आते इस कंपनी को आयुर्वेदिक का प्रस्ताव मिल गया था और सेबी के मुताबिक कंपनी को 3 साल के अंदर सार्वजनिक शेयर धारिता 25 परसेंट तक बनानी थी
और इस चीज को पूरा करने के लिए पतंजलि फूड्स ने मार्च 2022 में एक फॉलोऑन पब्लिक लांच किया यह ऑफर था इस पब्लिक ऑफर में 66.2 मिलियन शेयर लांच किए गए जिससे सार्वजनिक शेयर धारिता बढ़ गई और यह सार्वजनिक हिस्सेदारी बढ़कर 19.18 परसेंट हो गई सेबी की बातों को पूरा न करने पर एक संजू द्वारा कंपनी के प्रमोटरों को सीज किया जा सकता है