Paras Defense & Space Technologies IPO Review, Price, Listing Details, GMP In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम फिर से एक Paras Defense & Space Technologies IPO का Review, Price, Lot size, important Dates, सारी जानकारी हिन्दी मे लेकर आए है तो आज हम Paras Defense and space Technologies के IPO के बारे मे जानकारी देगे।

Paras Defense & Space Technologies क्या है?

सबसे पहले कंपनी के बारे मे देखे तो ये कंपनी Design, manufacturing, Testing करती है जीतने भी defense के product होते है उसकी और space solution provide करती है। Paras Defense and space Technologies के main पाँच product है।

  1. Defense and space optics
  2. Defense Electronics
  3. Heavy engineering
  4. Electromagnetic pulse protection solution
  5. Niche Technologies

Paras Defense and space Technologies एक ही कंपनी है जो space optics provide करती है और Indian government को ये ही कंपनी Space और defense के समान provide करती है।

इसलिए government का भी बड़ा हिस्सा है इस कंपनी मे, कंपनी ने बहुत सारे प्रोजेक्ट किए है Defense और space sector मे, कंपनी के दो manufacturing यूनिट महाराष्ट्र मे है और नया एक मुंबई मे शुरुआत करने की बात चल रही है अब बात करते है कंपनी की competitive strength की

Competitive Strength Of Paras Defense & Space Technologies In Hindi

  • कंपनी के पास बहुत बड़ी मात्रा मे Defense और space के Products & Solution है।
  • इस कंपनी सब खुद बनाती है इसलिए इसके competitors बहुत कम है और future मे भी इसकी संभावना कम है।
  • India के जो आत्मनिर्भर भारत और make in India चल रहा है इसमे अच्छा ओर बड़ा पार्ट है कंपनी का। और Indian government खुद बहुत बड़ा customer है इस कंपनी का तो ये भी एक फ़ायदा है।
  • Paras Defense and space Technologies के पास बहुत ही strong Research और development की शक्ति है जो एक स्ट्रॉंग पॉइंट है।
  • Government आर्मी और defense टीम के साथ बहुत गहरा सबंध है जो हमेशा रहने वाला है।
  • एक strong Management  टीम है जिससे management मे कोई कमी नही है।

Company Promoters

Paras Defense & Space Technologies कंपनी के प्रोमोटेर्स की बात करे तो शरद विर्जी शाह और मुंजल शरद शाह है।

Company के Financials

ParticularsFor The year/Period ended (Rs in millions)
 31-March-202131-March-202031-March-2019
Total Assets3627.583423.863297.48
Total Revenue1446.071490.511571.69
Profit After Tax157.86196.57189.70
paras Defense & Space Technologies financials

कुल संपति की बात करे तो 329 करोड़ के आसपास 2019 मे थी जो बढ़ कर 342 करोड़ के आसपास 2020 मे हुई ओर 2021 मे 362 करोड़ के आसपास है। जो लगातार बढ़ रही है।

Revenue की बात करे तो 2019 मे 157 करोड़ था जो 2020 मे 149 करोड़ के आसपास है ओर 2021 मे 146 करोड़ के आसपास है जो लगातार कम हुआ है कोरोना की वजह से।

Profit की बात करे तो 18 करोड़ का 2019 मे था जो 19 करोड़ के आसपास 2020 मे था जो कम हो कर 2021 मे 15 करोड़ था जो कोरोना की वजह से हो सकता है।

Paras Defence and Space Technologies IPO Details

अब बात करते है उसके IPO के बारे मे की कितने का साइज़ है, IPO कब open होने वाला है कब close होने वाला है, listing कब होगी allotment कब होने वाला है share की प्राइस क्या है lot साइज़ क्या है ये सब देखगे।

IPO OPEN DATE21 September 2021
IPO CLOSE DATE23 September 2021
BASIC OF ALLOTMENT DATE28 September 2021
INITIATION OF REFUNDS29 September 2021
CREDIT OF SHARE TO DEMAT ACCOUNT30 September 2021
IPO LISTING DATE1 October 2021
Paras Defence and Space Technologies IPO Details in Hindi
Issue TypeBook Built
Face Value10 per share
IPO Price165 to 175 per equity share
Market Lot85
Min Order Quantity85
Listing AtBSE, NSE
Issue SizeRs. 170.78 cr.
Fresh IssueRs. 140.60 cr. Equity Share
Offer for Sale17,24,490 Equity share Rs. 30.18 Cr.
APPLICATIONLOTSSHARESAMOUNT
MINIMUM18514875 RS
MAXIMUM131105193375 RS
IPO Lot size TABLE

IPO का लक्ष्य

  • नए साधन और यंत्र खरीदने के लिए
  • रोज़बरोज खर्चे के लिए और काम चलाने के लिए (working capital)
  • कर्ज चुकाने के लिए
  • कंपनी के सामान्य ऊदेश को पूरा करने के लिए।

Promoters Holding

Issue के पहले 79.4% की Holding थी उसके बाद 59.71% रहने वाली है मतलब की अच्छा होल्डिंग अभी अभी promoters कर रहे है।

Ratio Of Paras Defense & Space Technologies

अब बात करते है अलग अलग Ratio के बारे मे तो 2021 के avrage देखे तो…

  • EPS (earning per share) :- 6.20
  • RONW (retune on net worth):- 11.94%
  • PE Ratio:- 43.21

Competetior

इस कंपनी का कोई भी Competetior अभी लिस्ट नहीं हैं.

Final Decision : ये एक बहुत अच्छा IPO है इससे आपको listing gain मिल सकता है तो आपको ये IPO मे अप्लाई कर सकते है।

IPO आप अपने DEMAT अकाउंट से Apply कर सकते हैं हम Suggest करते हैं आप Groww App का Use करके Ipo में apply करे जिसके लिए आप यहाँ से Groww Application Download करके Account बना सकते हैं और साथ ही आपको 100 रुपए भी आपके Account में मिलेंगे

Paras Defence IPO GMP today?

आज पारस डिफेंस का GMP 210₹ है जो कल से 10 गुना अधिक है।

Paras defence का IPO कब खुलेगा?

21 September 2021

Paras Defence का IPO कब बंद होगा?

23 September 2021

Paras Defence IPO का Listing Price कितना हैं?

Paras Defence IPO का Listing Price 165-175 रुपए हैं

Paras Defence के Managing Director कौन हैं?

Paras Defence के Managing Director Munjal Sharad Shah हैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *