Online Paise Kaise Kamaye? | How To Earn Money Online In Hindi?
इंसान को हमेशा ज्यादा चाहिए और उनके सपने हमेशा बढ़े होते है इसलिए उनको ज्यादा पैसे चाहिए होते है अपने सपने पूरे करने के लिए इसलिए उनको हर वक्त ज्यादा पैसे चाहिए होते है और किसी एक job, Business, काम से हम अपनी सारी Needs पूरी नही कर सकते है।
इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते हैं यहां पर Online पैसे कमाने से Related बहुत सारे Ideas दूंगा जिनको आप Follow करके घर बैठे Earning कर सकते हों
Online में आप ये काम कही भी और कभी भी कर सकते हों आप अगर Student हो, Job करते हो या आपका कोई और Business हैं फिर भी आप ऑनलाइन काम Part Time से Start कर सकते हो
In This Post
Ways To Earn Money Online In Hindi With Almost Zero Investment
Freelancing
Freelancing के अंदर वो सारी चीज़े आजाती है जिनकी आज कल हमे ज़रूरत होती हैं
जैसे Photo Editing, Graphics Designing, Video Editing, Audio Editing, Website Designing Almost Freelancing के अंदर सब कुछ आ जाता हैं
इसमें आपको अपने Customer का काम करना होता हैं और उसके लिए आपका Customer आपको पैसा देता हैं
Freelancing से आप कही पे भी काम कर सकते है इसमे आपको online काम करना होता है यानि online project मिलते है, जो ख़त्म करके आपको पैसे मिलते है।
Freelancing मे आप क्या क्या कर सकते है?
- Content Writing- Content Writing मे सिर्फ article लिखना ही नही आता और भी बहुत कुछ कर सकते है जैसे किसी को अपने Description लिखना होता है online product की, Instagram के लिए caption, YouTube के लिए description, copy writing, Script, Book सारा कुछ कम जो लिखने का होता है वो सब आप कर सकते है।
- Graphic Designing :- Graphic Design हर जगह कम आता है Advertisement, website, YouTube सारी जगह काम आता है तो आप Graphic Design कर सकते है जैसे किसी का cover photo, product की packing design, Photo editing, Banner Design, YouTube Thumbnail, logo design और अभी अभी जो नया आया है NFT बनाना जो Digital Art work होता जो Graphic Designer से बनके बेचते है।
- Translation:-Translation मे भी आप बहुत कुछ Translate कर सकते है जैसे कोई Post की अलग अलग भाषा मे परिवर्तन करना, कोई audio को text मे convert करना, subtitle यानि video मे जो अलग अलग भाषा मे लिखा आता है वो लिखना। आपने देखा होगा कोई video मे इंसान बोलता है और नीचे अलग अलग भाषा मे लिखा आता है वो भी 1 से ज्यादा भाषा मे लिखा आता है।
- Voice Over- Voice Over में आपको दुसरो की Videos में आवाज़ देनी होती हैं अगर आपकी आवाज़ अच्छी है तो आप ये Voice Over वाला काम कर सकते हो
Freelancing में काम कैसे और कहाँ मिलेगा?
Freelance करने के लिए आपको बहुत सारी website मिलेगी जो काम करने वाले और काम करने वाले को एक करती है। और आप face book और LinkedIn पे freelancer work search करके भी बहुत सारे group मिलते है वह से भी आपको काम मिल सकता है और कुछ popular website है वहा से भी आपको काम मिल जाएगा।
Freelancing के लिए Websites कोनसी है?
- Fiverr
- Upwork
- Freelancer
इन Websites पे आप अपना account बनके काम ले सकते है।
Freelance मे starting मे आपको earning कम होगी लेकिन जैसे जैसे आप सीखते जाएगेआप ट्रेन होते जाएगे और सब समजने लगते है इसलिए थोड़ा वक्त लगेगा फिर आप ज्यादा कमा सकते है।
Online Teaching
Online Teaching भी एक बहुत अच्छा earning का माध्यम है क्यूकी Online Teaching भी जहा भी आप हो वहा से हो सकती है यानि घर मे, office मे, hostel मे कहा भी आप जब भी free हो तब class ले सकते है, या record करके website या YouTube पे रख सकते है।
Teaching के लिए ये जरूरी नही है की आपको एक teacher या professor ही होना पड़ेगा या ऐसे कोई बड़ी degree चाहिए।
आप को जो आता है वो सीखा सकते है। किसी एक चीज़ मे भी अगर आप master है तो वो भी सीखा सकते है।
आज कल तो पढ़ाई के अलावा भी बहुत सारे course और skill आती है जो लोग अपने आपको better बनाने के लिए सीखता है।
अगर आपको कुछ भी आता है तो वो लोगो को course से, YouTube से, website से, application बनाके बहुत सारे तरीको से लोगो को सीखा सकते है। और earning कर सकते है।
Zero Investment Businesses
Business मे भी आप बहुत सारे ऐसे idea है जिसमे आप zero/ low investment मे business कर सकते है। जैसे E-Commerce business कर सकते है यानि online आप अपने product बनाके बेच सकते है। और business को grow करने के लिए भी ये काम आता है आप अपनी team बना सकते है।
जैसे किसी एक कंपनी को उनकी सारे काम करके दे सकते है और अलग अलग freelancer को आप hire करके सारे काम करके बीच का commission ले सकते है।
जैसे किसी कंपनी को अपनी marketing करनी है website maintain के लिए कोई चाहिए और product और delivery का भी कोई देख ले ये सब करना है तो उनको 3-4 लोग को देखना और manage करने होगे।
लेकिन आप सारा कुछ अपने हाथ मे ले के पैसे ले सकते है और अपने under मे लोगो को hire करे काम करा सकते है और सारा पैसा आपको कंपनी से मिल जाएगा अब आपको उन पैसे से सब करना है तो आप online लोगो को hire कर सकते है और घर बेठे काम करके manage कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
Content Creator
Content Creator यानि जो भी आपको आता है या आप जो सीख रहे है वो लोगो को बताके पैसे कमाना। जैसे youtube से blogging से आप लिख के या video बनाके आप अच्छा खासा कमा सकते है और आपको पास जो phone और internet होता है उसी से स्टार्ट कर सकते है।
आप जो भी YouTube, social media पे देखते है वो सब यही है आपको को चीज़ मे interest है उस बारे मे लिखो, video बनाओ और जानो और सिखाओ जिससे आप और सीखते जाएगे और कमा भी सकते है।
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing मे आपको ना ही कोई product लेना है या store करना है बस किसी और का product बेच कर पैसे कमाना है।
Affiliate marketing मे आपको सारे product के अलग अलग लिंक मिलेगे और उस लिंक से कोई इंसान product खरीदता है तो आपको पैसे मिलेगे।
इसमे आपको इसमे कुछ नही करना ना ही किसी और का माल ले के किसी और को देना है, ना ही किसी और को product ले के दूसरों को बेच के पैसे लेने है। आपको कोई जंजट नही करनी है बस आप product को लोगो को बेच रहे है उसका commission है।
उसमे लोग अपने आप ही main page मे जा के समान लेते है payment करते है।
Refer & Earn
आप किसी भी App या Website को Refer कर भी पैसे Earn कर सकते हैं जैसे आज के समय में आप UpStox को Refer करते हैं और आपकी Link से कोई भी Download करता हैं उसका कमीशन आपको मिलता हैं
ऐसे ही आपको Market में बहुत से Product मिल जायेगे जहाँ से आप Refer करके पैसे कमा सकते हैं