MSME क्या है? MSME मे Loan के लिए कैसे Apply करे?

आज कल बहुत सारे लोग अपना Business | Startup start कर रहे है और सरकार भी सब को प्रोत्साहन दे रही है और बिज़नस स्टार्ट करने के लिए लोन भी दे रही है

तो उसी एक Scheme मे एक Scheme है MSME की

आपने MSME तो सुना होगा लेकिन उसके बारे मे जानते नही होगे की MSME क्या होता है? MSME की loan के लिए कैसे Apply करे और कहा Apply करे?

तो सारी जानकारी इस पोस्ट मे देगे

अगर आप भी नया start up या business start कर रहे है तो तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत कम का होगा। अगर आपको बिज़नस के लिए Fund/Loan चाहिए तो सरकार की ये Scheme आपको बहुत फायदा देगी। तो इस पोस्ट मे आप बिज़नस के लिए loan कैसे ले? वो भी पता चल जाएगा.

MSME क्या है? (What Is MSME in Hindi?)

MSME को Udyam Registration से भी जाना जाता है. MSME और Udyog aadhar अब एक ही हो चुका है यानि अगर आपने udyog aadhar registration करा लिया तो MSME का भी registration हो गया।

MSME का full form Micro, Small and Medium Enterprises है यानि की अति छोटे, छोटे और मध्य ऊद्योग।

  1. MSME Small Business के लिए एक प्रकार का Registration है
  2. ये Registration जरूरी नही है लेकिन अगर आप ये लेगे तो आपको बहुत सारे लाभ मिलेगे
  3. MSME मे जो business है उनके लिए अलग अलग लिमिट है की कोन कोन इसमे register हो सकता है और किस प्रकार के service और manufacturer इसके लिए register कर सकते है। हम सारी डीटेल अब देखेगे। MSME से आपको क्या फ़ायदा होगा वो भी देखेगे।

पहले MSME मे सिर्फ service और manufacturer ही आते थे। जो Trader थे उनके लिए ये नही था लेकिन अब इसमे बहुत सारे traders भी इसमे registration करा सकते है। जो small individual, partnership या कोई भी इसमे register करा सकते है।

MSME का Full Form Ministry Of Micro, Small & Medium Enterprises
MSME Official Websitehttps://msme.gov.in/
MSME In Hindi

Free मे Udyam Registration (MSME) कैसे और कहा करे?

MSME का Registration करने के लिए आप free मे Apply कर सकते है घर बेठे online जिसकी लिंक हमने नीचे दी है वहा से आप apply कर सकते है।

Udyam Registration Click here to Apply

MSME Loan किसको और कितनी मिलेगी?

Government MSME के Registration वालों को अगर कोई लोन चाहिए उसके Business के लिए तो लोन भी देती है। लेकिन ये सब के लिए नही है, तो अब जानते है की कोन कोन ये लोन के लिए apply कर सकता है?

  • Maximum Investment Limit

MSME लोन लेने के लिए लिमिट Set की है government ने की कोनसे Business इस लोन के लिए Eligible है?

जिस Business का investment ज्यादा से ज्यादा रूपय 20 करोड़ है वो ये लोन के लिए apply कर सकता है।

यानि की Investment यानि की आपका 20 करोड़ से कम उस बिज़नस मे पैसे invest होने चाहिए उससे ज्यादा नही यानि की जो machinery और asset है वो 20 करोड़ से ज्यादा नही होना चाहिए।

  • Maximum Turnover (Sales)

आपका जो टर्नओवर है वो 100 करोड़ से ज्यादा नही होना चाहिए। टर्नओवर यानि बिक्री या sales। क्यूकी ये लोन स्माल बिज़नस के लिए है इसलिए ये लिमिट है अगर ज़्यादा है तो वो large बिज़नस कहलाएगे जो इस scheme के लिए नही है।

  • MSME Scheme मे कितना Loan मिलेगा?

MSME की loan scheme की कोई लिमिट नही है यानि आपको जितनी जरूरत हुगी उतनी लोन ये लोग provide करेगे।

  • MSME लोन कब कितने साल मे चुकाना होता है?

MSME की जो लोन है वो आपको 4 साल मे चुकानी पड़ती है। Interest के साथ और 1 साल तक आपको अगर कोई principal amount है वो नही देगे तो भी चलेगा।

Latest Updates!!

MSME Loan मे कितना Interest लगता है?

MSME के under लोन मे interest आपको बैंक के हिसाब से देना पड़ेगा सारे बैंक अपने हिसाब से अलग अलग interest लेती है।

MSME लोन मे कोई fix rate नही है लेकिन 9-15% तक का interest लगता है।

MSME मे interest आपको शुरू से देना होगा यानि principal amount तो आप 1 साल बाद से दे सकते है लेकिन interest शुरू से देना होगा।

MSME loan के लिए कोनसे- कोनसे Document चाहिए?

  1. MSME loan के लिए MSME certificate यानि की Udhyog Aadhar certificate चाहिए।
  2. last 2 साल का income tax return की आवश्यकता होगी।
  3. Project report मे आपका जरूरी डाटा होता है। जिससे आपका loan कितना दिया जाएगा वो Decide होता है। वो आपके CA बनाके देते है।
  4. ID proof और address proof की जरूरत तो सब जगह होती है।
  5. Other Documents (According to Bank) जो भी बैंक मागेगी वो Documents की जरूरत आपको पड़ेगी।

MSME loan के लिए कहा Apply करे?

MSME loan के लिए आप किसी भी Government Bank, Private Bank या Non-Banking financial company मे apply कर सकते है।

Similar Posts

One Comment

  1. ग्रामीण उद्योग को Msme सफल देखना चाहते है ओर इसमें नोकरी बड़ेगा -मगर सफल कभी नही होगा भारतीय जो वर्तमान सरकारी ओर बैंक नीति है कारण ब्यापार सफल तो होगा मगर व्यापार करने बाला व्यक्ति के जीवन तनाव ओर बीमारी से भर जाते है ,व्यापार मै असफल होने पर समाज पर बेज्जत,Npa की डर ओर जीवन लिए के लिए समय नही मिलता अपना परिवार के साथ -नोकरी करना चाहते है सब मगर व्यापार की मालिक नही होना चाहता कोई -बैंक ओर सरकारी नीति जीमेदार या कोन ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *