सरकार ने बताई प्लानिंग: भारत करेगा उन देशों के साथ व्यापार जो कर रहे हैं अभी मुद्रा संकट का सामना
आज के समय में कई ऐसे देश है जो डॉलर की कमी या मुद्रा की विफलता का सामना कर रहे हैं तो ऐसे में भारत इन दोस्तों के साथ भारतीय रुपए में व्यापार करने को तैयार है
इसके लिए वाणिज्य सचिव सुनील बर्थ वालों ने शुक्रवार को यह कहा कि “सरकार रुपए में भुगतान की प्रणाली को ताकतवर बनाने की कोशिश कर रही है साथी बताया है कि भारतीय रुपए को वैश्विक मुद्रा बनाने के उद्देश्य के साथ विदेश व्यापार नीति में बदलाव किए गए हैं जिससे उस में विदेशी व्यापार लेनदेन संभव हो सके और आसान भी बनाया जा सके“
देश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी भरोसा जताया है कि “2030 तक लगभग $2000 का निर्यात लक्ष्य प्राप्त हो जाएगा उन्होंने इस बात पर बयान दिया है कि कोई भी उद्योग में सब्सिडी या सहारे का साथ लेकर नहीं बनाए जा सकते और एक बड़ा बयान यह भी आया है कि आने वाले दिनों में निर्यात को लेकर विचार में काफी बदलाव किए जाएंगे”