Share News: ब्लॉक डील में ICICI बैंक ने हिस्सा खरीदा, जानिए किसमें और कितनी

ये खबर ICICI LOMBARD को लेकर आई है. सूत्रों का कहना है कि ब्लॉक डील में ICICI बैंक ने हिस्सा खरीदा है. ब्लॉक डील में भारती एंटरप्राइजेज ने हिस्सा बेचा है.खबर के बाद ICICI Lombard General Insurance Co Ltd के शेयर में 4 फीसदी की तेजी है.

किसने खरीदा और किसने बेचा हिस्सा- सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक ने ब्लॉक डील के जरिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी में 1.4% हिस्सेदारी हासिल कर ली है. भारती एंटरप्राइजेज ने इस हिस्सेदारी बेची है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की 1.4% हिस्सेदारी यानि 69.8 लाख शेयरों की ब्लॉक डील मंगलवार को बाजार खुलते ही हुई है.

ICICI Lombard General Insurance Co Ltd के शेयर का प्रदर्शन- एक महीने में 15 फीसदी, तीन महीने में शेयर 19 फीसदी बढ़ा है. एक साल में शेयर 55 फीसदी बढ़ा है.

कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कम हुई है. जून 2023 में हिस्सेदारी 48.01 फीसदी थी जो कि सितंबर 2023 में गिरकर 48 फीसदी और दिसंबर 2023 में गिरकर 47.91 फीसदी रही है.

एफआईआई यानि विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से शेयर में खरीदारी जारी है. जून 2023 में हिस्सेदारी 22 फीसदी थी जो कि सितंबर 2023 में बढ़कर 22.37 फीसदी और दिसंबर 2023 में बढ़कर 23.04 फीसदी रही है. हालांकि, डीआईआई यानि घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से शेयर में बिकवाली की हुई है. सितंबर 2023 में हिस्सेदारी 18.55 फीसदी थी. दिसंबर 2023 में गिरकर 18 फीसदी पर आ गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *