Share Market मे अच्छे Stock कैसे चुने? How to choose Best Stocks?
Share market मे पाँच हजार से ज्यादा share मिलते है लेकिन उनमे से कोनसे stock आपको लेने चाहिए कोनसी कंपनी अच्छी है वो बहुत जानना मुश्किल है। क्यूकी आप सारे share के बारे मे Research नही कर सकते है।
सब का Fundamental Analysis करने मे काफी समय चला जाता है। लेकिन ऐसे कुछ parameters होते है जिससे आप पता लगा सकते है की कोनसी कंपनी के बारे मे आपको ध्यान देना चाहिए
यानि की आज मे एक ऐसी तरकीब बताने वाली हु की जिससे आपको सारी कंपनी के बारे मे जानना नही पड़ेगा कुछ 100 कंपनी के बारे मे Short List बनाके Analysis कर सकते है।
अच्छे स्टॉक लेने के लिए आपको कुछ Analysis करना होता है की कंपनी का Return कितना होता है Growth कितनी होती है और साथ मे competition को कैसे beet करती है और कैसे वो सालो साल चलती है और अच्छे से market है। बहुत सारी चीजे है जो अच्छी company की निशानी है।
लेकिन कुछ चीजे है जो भी successful company मे होती है जोकि common होती है। तो 5000 कंपनी मैसे कैसे थोड़ी सी कुछ कंपनी ढूँढे और उसमे इन्वेस्ट करना आसान हो जाएगा फिर आप थोड़ी ही कंपनी पे focus कर सकते है।
Company के ये Financial Ratio देखे?
5000 से ज्यादा कंपनी मैसे आप Tickertape का use करके कुछ filter लगाए। जिससे आपके सामने 100 अच्छी अच्छी कंपनी आ जाएगी फिर आपको सिर्फ उनके बारे मे detail मे analysis करना है। और जो सही लगे उसमे invest करना है।
तो Fundamental Analysis के लिए आपको कुछ ratio देखने है जैसे की ROCE, Free Cash flow, और Net income उसको high पे set कर देना है और बहुत सारी कंपनी मैसे कुछ कंपनी आ जाएगी और साथ मे आपको अपना sector पसंद करना है।
ऐसे आप Tickertape application से Filter लगाके और company के sector पसंद करके आपके सामने कुछ कंपनी आ जाएगे।
इस लिस्ट मे आपको जिस कंपनी के ROCE यानि की Return on capital employed यानि की कंपनी की Profitability कितनी हैवो भी कितने capital पे? ये पता चलता है। ROCE high जिस कंपनी का हो उसको हम strong मन सकते है।
Net Income को आप high पे सेट करेगे यानि की जिस कंपनी की ज्यादा Net Income होगी उस sector मे वो कंपनी आ जाएगी।
free cash flow यानि की कंपनी से पास कितना cash पड़ा है सारे खर्चे निकाल कर तो वो भी जिस कंपनी के पास ज्यादा होगा वो अच्छी मान सकते है।