Zerodha और Groww से मुकाबले के लिए HDFC Securities ने लॉन्च किया नया ब्रोकिंग ऐप
HDFC सिक्योरिटीज ने डिस्काउंट ब्रोकिंग All in one app HDFC SKY लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिये इनवेस्टमेंट और ट्रेडिंग के लिए 20 रुपये की फीस तय की गई है। यह फीस अन्य ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Groww, 5Paisa और Zerodha के बराबर है। यह ऐप सिंगल फिनटेक प्लेटफॉर्म पर इंडियन स्टॉक्स, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स, म्यूचुअल फंड्स, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, करेंसी, कमोडिटी, IPO और ग्लोबल इक्विटीज को ऐक्सेस करने की सुविधा उपलब्ध कराएगा
HDFC Sky App
HDFC सिक्योरिटीज ने 25 सितंबर को डिस्काउंट ब्रोकिंग All in one app HDFC SKY लॉन्च किया। इस ऐप के जरिये इनवेस्टमेंट और ट्रेडिंग के लिए 20 रुपये की फीस तय की गई है। यह फीस अन्य ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww), 5पैसा (5Paisa) और जेरोधा (Zerodha) के बराबर है।
यह ऐप सिंगल फिनटेक प्लेटफॉर्म पर इंडियन स्टॉक्स, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स, म्यूचुअल फंड्स, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, करेंसी, कमोडिटी, IPO और ग्लोबल इक्विटीज को ऐक्सेस करने की सुविधा उपलब्ध कराएगा। ऐप के लॉन्च के मौके पर HDFC Securities के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO Dhiraj Relli ने बताया कि यह All in one app प्लेटफॉर्म है, जो इसे अपनी कैटगरी के दूसरे ऐप से अलग बनाता है। उन्होंने कहा, ‘भारत में किसी भी दूसरे फिनटेक के पास एक प्लटेफॉर्म पर इतनी सारी सुविधाएं नहीं हैं
HDFC Sky के जरिये कंपनी का इरादा जेनरेशन – Z, मिलेनियल्स और नए दौर के निवेशकों को टारगेट करने का है। धीरज ने बताया, ‘हम प्लेटफॉर्म पर जल्द सरकारी बॉन्ड और डेट सिक्योरिटीज भी लाने की दिशा में काम कर रहे हैं।’ हालांकि, कंपनी के मैनेजमेंट ने इसको लेकर मार्केट शेयर से 1 जुड़ा कोई टारगेट तय नहीं किया है।
HDFC सिक्योरिटीज के पास फिलहाल NSE के एक्टिव क्लाइंट्स में से 3 पसेंट मार्केट शेयर है। साथ ही, कंपनी को यह पता है कि HDFC Sky की वजह से HDFC सिक्योरिटीज के मौजूद ऐप्लिकेशन के कुछ यूजर्स कम हो जाएंगे। हालांकि, कंपनी का मानना है कि लंबी अवधि में कंपनी का मार्केट साइज बढ़ेगा और ज्यादा से ज्यादा भारतीय इक्विटीज में निवेश करेंगे। NSE के एक्टिव क्लाइंट्स में जेरोधा का मार्केट शेयर 19.4 पर्सेट और ग्रो का मार्केट शेयर 19 पर्सेट है।