Exicom Tele-Systems IPO Listing: पहले दिन ही 86% मुनाफे के साथ एंट्री, NSE – BSE पर लिस्ट हुआ स्टॉक
Exicom Tele-Systems IPO Listing: NSE और BSE पर आज दो कंपनियां लिस्ट हुईं. दोनों में सबसे ज्यादा प्रीमियम पर Exicom Tele System के स्टॉक लिस्ट हुए हैं.
घरेलू शेयर बाजार में आज (5 मार्च) को दो कंपनियों के स्टॉक्स लिस्ट हो गए हैं. ये दोनों स्टॉक्स NSE और BSE पर लिस्ट हुए है. खास बात है कि इश्यू प्राइस के मुकाबले ये स्टॉक प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुए. Exicom Tele Systesm का स्टॉक इश्यू प्राइस के मुकाबले 86% प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुआ. इसके लिए इश्यू प्राइस ₹142 प्रति शेयर तय था.
लेकिन, मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह स्टॉक ₹142 इश्यू प्राइस के मुकाबले ₹264 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह स्टॉक ₹265 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ.
Exicom Tele-Systems का IPO ₹429 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू था. कंपनी ने 2.32 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए हैं, जिनकी कुल वैल्यू करीब ₹329 करोड़ रही. जबकि, बाकी 100 करोड़ रुपए के 70 लाख शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिए जारी किए गए हैं. ये IPO 27 फरवरी से 29 फरवरी 2024 के बीच खुला था.
1 मार्च (शुक्रवार) को इसका अलॉटमेंट फाइनल हुआ था. आज NSE और BSE पर यह स्टॉक लिस्ट भी हो गया है. कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड ₹135 – ₹142 प्रति शेयर तय किया था. सबसे छोटा लॉट 100 शेयरों का था, जिसकी कीमत ₹14,200 थी.