31 मार्च तक करो यह काम नहीं तो बंद हो जाएगा आपका डीमेट अकाउंट
अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट शेयर ट्रेडिंग करते हो तो आप सभी लोगों के लिए एक बड़ी अपडेट निकल कर आ जाती है अगर आप 31 मार्च तक यह चीज़ फॉलो नहीं करते हो तो आपका पेमेंट अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा
और डिमैट अकाउंट फ्रीज होते ही आप ना तो उसमें ट्रेडिंग कर सकते हैं और ना ही इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और ना ही लगाया हुआ पैसा भी आप वापस निकाल सकते हैं
हाल में ही सेबी ने एक नया नियम जारी किया है जिसके अनुसार हर किसी को 31 मार्च तक अपने डिमैट अकाउंट में एक नॉमिनी ऐड करना है अब आपका जहां भी डिमैट अकाउंट है वहां की सेटिंग में आपको एक नॉमिनी का ऑप्शन मिल जाता है और उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप एक नॉमिनी ऐड कर सकते हैं
In This Post
नॉमिनी क्या होता है?
हमारा डिमैट अकाउंट सिर्फ हमारा ही नाम होता है अगर भविष्य में हमें कुछ हो जाए तो उसके लिए नॉमिनी काम आता है नॉमिनी का काम यह होता है कि अगर अकाउंट होल्डर को कुछ हो जाए तो नॉमिनी उसकी जगह अकाउंट को मैनेज कर सकता है उसके पैसे की देखरेख कर सकता है और उसको निकाल भी सकता है
नॉमिनी ऐड करना क्यों जरूरी है?
नॉमिनी ऐड करना इसलिए आवश्यक हो जाता है कि अगर आपको कुछ हो जाए तो आपके परिवार के सदस्य आपने जिस किसी को भी नॉमिनी में ऐड किया है वह आपके पैसे की देखरेख कर सके और यह बहुत ज्यादा जरूरी भी हो जाता है
डिमैट अकाउंट में नॉमिनी किसको बनाए?
अब पर अपने परिवार के किसी भी सदस्य को नॉमिनी में ऐड कर सकते हो और यहां तक डिमैट अकाउंट तो तीन तीन लोगों को नॉमिनी ऐड करने की सुविधा प्रदान करता है यानी आप अपनी पत्नी आप अपनी मम्मी या आप अपने पापा तीनों को नॉमिनी में ऐड कर सकते हो और अपने अकाउंट की परसेंटेज बता सकते हो कि कितनी परसेंटेज किसके साथ जाएगी
डिमैट अकाउंट में नॉमिनी कैसे ऐड करें?
आप किसी भी डीमेट अकाउंट पर इन्वेस्टमेंट करते हैं, ट्रेडिंग करते हैं तो उन सभी में नॉमिनी ऐड करने का फीचर लगभग समान ही है
आपको सेटिंग में जाना है और वहां आपको नॉमिनी का एक ऑप्शन मिल जाएगा
अब आपको जिस भी परिवार के सदस्य को नॉमिनी में ऐड करना है उस पर आप को क्लिक करना है
और उसके बाद आपको उसकी डिटेल्स डाल देनी है जैसे उसका आधार नंबर क्या है उसका नाम उसकी जन्मतिथि जो भी जानकारी आप से पूछी जा रही है वह आपको भर देनी है
और अंत में आपको समय बटन पर क्लिक कर देना
कुछ इस तरह से आप अपने डिमैट अकाउंट में नॉमिनी ऐड कर सकेंगे और यहां पर एक जरूरी बात यह भी हो जाती है कि 31 मार्च तक आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करा ले नहीं तो आपको एक्स्ट्रा चार्जेस देने पड़ सकते हैं
Popular Demat Account Brokers Nominee Guide
Zerodha | Add Nominee |
Groww | Add Nominee |
Angel One | Add Nominee |
UpStox | Add Nominee |