Share Buyback: 3 महीने से गिर रहा था शेयर, अब होगा शेयर बायबैक
धामपुर शुगर मिल्स ने पहली बार share buyback करने का सोच रही है जो की अंतिम फेसला 3 जनवरी को लिया जाएगा।
धामपुर शुगर मिल्स कंपनी के बारे मे:-
कंपनी गन्ने से चीनी और अन्य प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी की मार्केट कैप 1759 करोड़ रुपये है. अक्टूबर में कंपनी का शेयर 320 रुपये के पार था. वहीं, अब शेयर गिरकर 270 रुपये के नीचे आ गया है. अभी कंपनी की हीसेदार 49.08% है और buyback से बढ़ जाएगी।
अब ये कंपनी market price से तो ज्यादा की कीमत पे ही buyback करेगी लेकिन कितने share, कितनी कीमत पे buyback करती है उस हिसाब से share मे हलचल होगी।