BHEL Share : 6 महीने में डबल रिटर्न देने वाला स्टॉक, जानिए अब खरीद लिया तो कितना फायदा होगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरकारी कंपनी BHEL का शेयर फिलहाल ₹203 प्रति शेयर के करीब है. लेकिन, ब्रोकरेज फर्म्स इस शेयर पर अलग-अलग नजरिया रख रहे हैं. ICICI Securities ने इस स्टॉक पर टारगेट को ₹150 से बढ़ाकर ₹300 प्रति शेयर कर दिया है. मतलब, शेयर में करीब 50% की तेजी का अनुमान है. ब्रोकरेज फर्म ने अपनी नोट में कहा कि Coal Power प्लांट बैकअप में है और रिलायबल पावर अब काम कर रहा है. कारोबारी साल 2024 में कंपनी का ऑर्डर इनफ्लो ₹65000 करोड़ पर पहुंच सकता है.

मौजूदा स्तर से इस कंपनी का ग्रॉस मार्जिन अगले कुछ साल में 300 बेसिस प्वॉइंट की सुधार देखने को मिल सकती है. बड़े ऑर्डर बुक के एग्जीक्युशन में भी 30-40% तक का सुधार देखने को मिल सकता है. ICICI Securities का इस स्टॉक पर ₹300 प्रति शेयर का टारगेट सभी एनालिस्ट में सबसे ज्यादा है.

इसी महीने में एक और ब्रोकरेज फर्म Antique ने शेयर पर संभावित तौर पर टर्नअराउंड की संभावना जताते हुए ₹230 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. लेकिन, पिछले 12 महीने में करीब 150% की तेजी देखने को मिली है. लेकिन, सभी एनालिस्ट शेयर में बड़ी तेजी का अनुमान नहीं लगा रहे हैं. इस स्टॉक को ट्रैक करने वाले 18 एनालिस्ट में से केवल 5 ने ही BHEL में खरीदारी की राय दी है. जबकि, 12 एनालिस्ट ने इस स्टॉक में बिक्री की राय दी है.

BHEL पर Kotak Institutional Equities ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस स्टॉक में तेजी है लेकिन यह तेजी किसी तार्किक फ्रेमवर्क के आधार पर नहीं है. केवल बुलिश नजरिए से ही मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन ठीक नजर आता है. इन सबके के बाद अनुमान है कि BHEL का नेट इनकम कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन के मुकाबले कम होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *