Share Buyback: बजाज ऑटो करेगी 10 हजार रुपये के भाव पर बायबैक, एक शेयर पर 40% का फायदा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Share buyback News: एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक बजाज ऑटो ने 4000 करोड़ रुपये तक के शेयर बायबैक का एलान किया है.

Bajaj auto buyback news

देश की बड़ी ऑटो कंपनी बजाज ऑटो शेयर बायबैक करने जा रही है. 8 जनवरी को हुई बोर्ड बैठक में इस पर फैसला हो गया है. 

एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक बजाज ऑटो शेयर बायबैक पर यानि शेयर खरीदने पर 4000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. ये शेयर खऱीद टेंडर रूट के जरिए होगी.

एक्सचेंज में दी जानकारी के मुताबिक 40 लाख तक शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है. करीब 42% प्रीमियम पर बायबैक को मंजूरी मिली है.

आज बजाज ऑटो का शेयर 6985 रुपये के भाव पर बंद हुआ और कंपनी 10,000 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बायबैक करेगी. 42% प्रीमियम पर बायबैक को मंजूरी दी गई है.

शेयर या स्टॉक बायबैक का मतलब ये होता है कि जहां कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों से टेंडर या खुले बाजार के माध्यम से अपना शेयर खरीदते हैं. सीधे तौर पर कहें तो कंपनियां बाजार से ज्यादा भाव देकर निवेशकों से अपना ही शेयर वापस खरीदती हैं. इस प्रक्रिया को ‘शेयर बायबैक’ कहते हैं.

अभी तक रेकॉर्ड डेट के बारे मे कोई जानकारी नही मिली है जो की जल्द ही मिल जाएगी। आईए khार के चलते बजाज ऑटो के share प्राइस मे तेजी देखने को मिलेगी एसी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *