Share Buyback: ₹450 रुपये के भाव पर होगा बायबैक, ₹700 करोड़ होंगे खर्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chambal Fertilisers and Chemicals Ltd के बोर्ड की बैठक 8 जनवरी को हुई. इस बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक को मंजूरी मिल गई है. 

कंपनी बायबैक पर 700 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कंपनी पहली बार बायबैक करने जा रही है. इससे पहले कंपनी ने निवेशकों को सिर्फ डिविडेंड दिया है.कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60.56% है. इसमें से 26% हिस्सेदारी गिरवी रखी है. FII यानि विदेशी संस्थागत निवेशकों 4 तिमाही से शेयर खरीद रहे हैं. दिसंबर 2022 में हिस्सेदारी 8.85% थी. जो मार्च तिमाही में बढ़कर 9.04% हो गई. जून 2023 में ये बढ़कर 9.64% और सितंबर में ये 10.85% हो गई.

कंपनी का शेयर बायबैक का भाव 450 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का शेयर सोमवार को 375 रुपये पर खुला. टेंडर रूट के जरिए बायबैक को मंजूरी. कंपनी 1.55 करोड़ शेयरों का बायबैक करेगी. यानि की 700 करोड़ के आसपास share buyback मे पैसे खर्चा होगा।

अगर आपके पास भी ये share है तो भी Buyback के जरिये share बेच सकते है। Chambal Fertilisers and Chemicals Ltd share buyback की record date 18 January है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *