पत्नी-बेटी के नाम पर खरीदेंगे इलेक्ट्रिक वाहन तो मिलेगी 10% ज्यादा सब्सिडी
सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए FAME 3 पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. जिसमे हो सकता है की पत्नी या बेटी के नामे से Electric vehicle खरीदने पे 10% की सब्सिडि मिल जाए। और हो सकता है पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रक और इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को सब्सिडी देने का प्रस्ताव रखा जाए
FAME 3 से होगा सब को फाइदा:
सूत्रों का कहना है कि फेम 2 के मुकाबले फेम 2 में सरकार तीन गुना ज्यादा खर्च करेगी और इसके लिए 33240 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है. फेम 2 में 10,000 करोड़ रुपये का फंड रखा गया था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा गया है कि फेम 3 में हर साल सब्सिडी घटती जाएगी. इस योजना के तहत महिलाओं के लिए खास व्यवस्था की गई है, जिसमें पहली बार महिलाओं को 10% ज्यादा सब्सिडी दी जाएगी. जानकारी के अनुसार पहली बार 1,000 करोड़ रुपये के इन्नोवेटिव फंड का प्रस्ताव रखा गया है.
Electric vehical से related कोई भी business करना है जेसे Electric Vehicle की dealership लेनी है, अपना charging station खोलना हो, अपने electric vehicle बनाने है, battery plant बनाना हो या electric vehicle के parts लेने है सारे काम के लिए ये number पे contact करे।
Prem Bhojwani (India) | mobile:- +91- 7383029618 E-mail I’d :- [email protected] |
फेम 2 से क्या है अलग
- सबसे पहले फंड की बात करें तो FAME 3 के लिए 33240 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है, जबकि FAME 2 स्कीम 10000 करोड़ की थी.
- FAME 3 में इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स के लिए 1000 करोड़ का innovation फंड होगा.
- इलेक्ट्रिक ट्रकों और ट्रैक्टरों को भी FAME 3 intensive दिया जाएगा.
- FAME 3 में महिलाओं को बाकियों के मुक़ाबले 10% ज्यादा सुबसिडी मिलेगी।
- FAME 3 के सब्सिडी हर साल घटती जाएगी जबकि
- FAME 2 में स्कीम का दौरान के लिए सब्सिटी फ्लैट थी.
- इलेक्ट्रिक बस के लिए 40 लाख से अधिक शहरों, इंट्रा-सिटी, मेट्रो फीडर के लिए बसों को सब्सिडी मिलेगी.
- ई-ट्रक के लिए 15000 रुपये प्रति किलोवाट या वाहन लागत का 20% की सब्सिडी दी जाएगी. इस अवधि के लिए सब्सिडी एक समान रहेगी.
- ई-ट्रैक्टर के लिए सब्सिडी 15000 रुपये प्रति किलोवाट या वाहन लागत का 30% होगी.