Wipro Share मे आई अचानक तेजी! जाने क्यू?
Wipro के शेयर मे आमतौर पर कुम उछाल छड़ाव रहता है. एक महीने में 15% और एक साल में 20% का रिटर्न दिया है. तीन साल में शेयर 30% बढ़ा है. वहीं, शुक्रवार को कंपनी के शेयर में अचानक जोरदार तेजी आई. आखिरी एक घंटे में शेयर 6 फीसदी बढ़कर 460 रुपये के पार जाकर बंद हुआ. और आज भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है तो इसका क्या कारण हो सकता है।
Sanjay Jalona करेंगे wipro को Join
दरअसल मार्केट में खबरें थी की LTI mindtree के पिछले MD और CEO Sanjay Jalona WIPRO को ज्वाइन कर सकते हैं. इस खबर के चलते शेयर में तेजी आई है. हालांकि, कंपनी ने इसका त्याग किया है.
WIPRO Ltd Share Price Target (Prediction) 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
वहीं, एक और खबर आई है. विप्रो ने अमेरिकी अदालत में उनके खिलाफ दायर अपनी शिकायत में कहा, अपने इस्तीफे के प्रभावी होने से कुछ समय पहले, हक ने चोरी से से कई विप्रो फाइलें अपलोड कीं और उन्हें wipro के बाहर अपने personal mail खाते में भेज दिया. हक ने कई मौकों पर विप्रो को अपने इरादे गलत बताए, कंपनी को झूठा बताया कि वह cognizant में काम करने की योजना नहीं बना रहे थे. आज तक, हक ने अपने नए रोजगार को दर्शाने के लिए अपने LinkedIn को भी अपडेट नहीं किया है.
Wipro की शिकायत से पता चलता है कि हक ने अपने wipro छोड़ने के बाद की activities पर कुछ प्रतिबंधों पर सहमति व्यक्त की थी, जिसमें उनके wipro छोड़ने के बाद 12 महीने तक कंपनी के competitor के लिए काम नहीं करना भी शामिल था.