Dynamic mutual fund क्या है? और कितना सुरक्षित है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dynamic mutual funds : वैसे तो आज के टाइम में पैसा बनाने के लिए इक्विटी निवेश की सलाह दी जाती है, परन्तु जो निवेश बिना रिस्क के अपने निवेश से पैसे बनाना चाहते हैं उनके लिए डेट म्यूचुअल फंड ऑप्शन है. पोर्टफोलियो में डायवर्शिफिकेस लाने के लिए भी एक्सपर्ट सुझाव के अनुसार हल्का फुल्का निवेश डेट फंड में किया जाना चाहिए.

Debt fund मे रिस्क कम होता है साथ मे return भी कम मिलता है।

Dynamic Mutual funds

Dynamic mutual funds एक तरह के debt mutual fund है जो पूरी अवधि में निवेश करते हैं ये ज्यादा रिटर्न नही देते लेकिन परन्तु आपके पोर्टफोलियो की सुरक्षा बढ़ाते हैं, यदि ब्याज दर नीचे जाने की उम्मीद दिखती है तो समय अवधि बढ़ा दिया जाता है और ब्याज दरें बढ़ जाती है तो अवधि कम हो जाता है.

Association of Mutual Funds in India की डाटा पर नजर डालें तो सितम्बर 2022 तक 22 योजनायें है जोकि Dynamic mutual funds कैटेगरी में आती है जिनका कुल AUM साइज 30,470 करोड़ रुपया है, बता दें की एक साल पहले तक 24 योजनाएं थी जिनका AUM साइज 22,083 करोड़ रुपये था, हालाँकि वर्तमान में 2 योजनाएं कम है परन्तु AUM साइज को बढ़ते हुए साफ देखा जा सकता है.

Dynamic Mutual fund मे निवेश क्यों करें?

अधिक सुरक्षित – डेट म्यूचुअल फंड में इक्विटी की तुलना रिटर्न नहीं मिलता हालाँकि यह निवेश अधिक सुरक्षित है

डायवर्शिफिकेशन के लिए – एक्सपर्ट हमेशा पॉटफोलियो में डायवर्शिफिकेशन लाने की बात करते हैं, इक्विटी निवेश से तगड़ा रिटर्न बनाये और डेट निवेश से अपने पोर्टफोलियो को मैनेज रखें, यह दोनों जरुरी है.

Dynamic Mutual funds के रिटर्न की बात करु तो मॉर्निंग स्टार डेटा के अनुसार पिछले एक साल में, औसत रिटर्न – एक कैटेगरी के रूप में – लगभग 5.69% रहा, जबकि पिछले 2 सालों में यह 4.10% और पिछले तीन साल में 4.07% था.

नीचे कुछ Debt Mutual fund है आप इन पर नजर दाल सकते है की ये फ़ंड कितना return देते है रु इंका expense ratio कितना है।

NameExpense ratio Return
Edelweiss CRISIL IBX 50:50 Gilt Plus SDL April 2037 Index Fund0.18%8.5% p.a.
SBI CRISIL IBX Gilt Index – June 2036 Fund0.27%8.48% p.a.
Kotak Nifty SDL Apr 2032 Top 12 Equal Weight Index Fund0.2%8.21% p.a.
SBI Magnum Income Fund0.8%8.12% p.a.
Aditya Birla Sun Life CRISIL IBX Gilt -Apr 2029 Index Fund0.21%8.1% p.a.
SBI Magnum Medium Duration Fund0.69%8.07% p.a.
ICICI Prudential Short Term Fund0.45%8.07% p.a.
SBI CRISIL IBX Gilt Index – April 2029 Fund0.2%7.93% p.a.
ICICI Prudential Bond Fund0.6%7.85% p.a.
Aditya Birla Sun Life CRISIL IBX 50:50 Gilt Plus SDL Apr 2028 Index Fund0.2%7.82% p.a.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *