Investment: बच्‍चे के नाम हर महीने Deposit करें सिर्फ 5,000 रुपए, 20 की उम्र तक बन जाएंगे 50 लाख

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी अपने बच्‍चे के भविष्‍य को secure करना चाहते हैं, उसकी हायर स्‍टडीज से लेकर शादी तक की जिम्‍मेदारियों से बिना किसी टेंशन के डील करना चाहते हैं, तो उसके जन्‍म के साथ ही फाइनेंशियल प्‍लानिंग शुरू कर दीजिए. 

पिछले कुछ समय से जिस तरह महंगाई बढ़ी है, लोग भी फाइनेंशियल प्‍लानिंग को लेकर काफी अलर्ट हो गए हैं. अब लोग शादी, बच्‍चों से लेकर बुढ़ापे तक के लिए पहले से financial planing करके रखते हैं. अगर आप भी अपने बच्‍चे के भविष्‍य को सिक्‍योर करना चाहते हैं, उसकी हायर स्‍टडीज से लेकर शादी तक की जिम्‍मेदारियों से बिना किसी टेंशन के डील करना चाहते हैं, तो उसके जन्‍म के साथ ही फाइनेंशियल प्‍लानिंग शुरू कर दीजिए. अगर आप हर महीने 5,000 रुपए भी उसके नाम से निवेश करना शुरू करते हैं, तो जब तक आपका बच्‍चा 20 की उम्र का होगा, उसके लिए 50,000,00 तक का फंड आप आसानी से बना सकते हैं. जानिए कैसे?

SIP से बनेगा पैसा

आज के समय में SIP यानी Systematic Investment Plan लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है. इसके जरिए आप म्‍यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं. हालांकि मार्केट से लिंक्‍ड होने के कारण इसमें निश्चित ब्‍याज दरों का भरोसा तो नहीं दिलाया जा सकता. लेकिन सीधेतौर पर मार्केट में पैसा लगाने की तुलना में SIP को कम जोखिमभरा माना जाता है. एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि लॉन्‍ग टाइम में SIP आपके लिए wealth creation का काम करती है क्‍योंकि इसमें compounding interest का फायदा मिलता है. आमतौर पर SIP में Average 12% तक का रिटर्न मिल जाता है. अगर आपकी किस्‍मत अच्‍छी रही तो रिटर्न और भी बेहतर मिल सकता है.

महिलाओं के लिए मोदी सरकार की 10 योजनाएं I 10 Indian Government Schemes For Women Empowerment

जानिए कैलकुलेशन

मान लीजिए बच्‍चे के जन्‍म के साथ ही आपने 5,000 रुपए की मंथली एसआईपी शुरू कर दी और इसमें लगातार 20 साल तक निवेश किया. ऐसे में 20 सालों में आपका कुल निवेश 12,00,000 रुपए का होगा, लेकिन 12 प्रतिशत के हिसाब से इस निवेशित रकम पर आपको 37,95,740 रुपए ब्‍याज मिलेगा. इस तरह 20 सालों में आपको इन्‍वेस्‍टेड अमाउंंट और इंटरेस्‍ट को मिलाकर कुल 49,95,740 रुपए यानी करीब 50 लाख मिलेंगे. 

Investment strategy: बच्चों की शिक्षा और रिटायरमेंट के लिए आपका सेविंग प्लान सही है या नहीं ऐसे करें चेक

वहीं अगर आप इस निवेश को 5 साल और जारी रखें यानी 25 साल तक जारी रखें तो 94,88,175 रुपए मिलेंगे. ये इतनी रकम है जो किसी भी स्‍कीम में आपको नहीं मिल सकती. अगर आपको रिटर्न 15 प्रतिशत के आसपास का मिल गया तो मुनाफा और भी बेहतर हो सकता है. ये रकम आप अपने बच्‍चे के करियर से लेकर उसकी शादी तक कहीं भी लगा सकते हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्‍वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *