PMFBY: प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना क्या है? कैसे मिल सकता है लाभ?


आप जानते हैं क्या कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है? इसके उद्देश्य क्या है? फसल बीमा योजना के लाभ क्या है? इन सभी सवालो के जबाव जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढे़.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाओं का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य किसान वर्ग को कृषि मे होने वाली समस्याओं से राहत दिलाना है. इस योजना के जरिये देश के किसानो का कल्याण होगा. उनकी आर्थिक स्थिति मे सुधार आएगा.

प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी घटना के कारण कृषि में होने वाले नुकसान को कम करने के लिए पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करना. इस योजना के द्वारा कृषि प्रोत्साहन को बढा़वा दिया गया है.

कृषि के लिए उचित ब्याज दरो पर ऋण उपलब्ध करवाना.किसानो को आधुनिक कृषि की तकनीक व तरीको से अवगत कराने हेतु.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

इस योजना की शुरूआत 2016 से हुई थी इस स्कीम के तहत उन किसानो को लाभान्वित किया जाता हैं, जिनकी फसलों के बुआई से पहले, खेतों मे खड़ी फसलों या कटाई के 14 दिन बाद अगर उनकी फसलों को प्राकृतिक आपदा या किसी दुर्घटनावश नुकसान होता हैं, तो इस योजना के अंतर्गत उन्हे आर्थिक सहायता मुआवजे के तौर पर दी जाती हैं.

पीएमएफबीवाई योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को खरीफ फसलों पर 2 फीसद, रबी फसलों पर 1.5 फीसदी तथा व्यावसायिक एवं बागवानी पर अधिकतम 5 फीसद तक प्रीमियम राशि का भुगतान करना होता है.

फसल नुकसान होने पर क्या करे?

अगर आपने भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना स्कीम मे रजिस्टर्ड करवाया हैं तथा आपकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा या दुर्घटनावश खराब हो गयी हैं

तो इसकी सूचना आपको 72 घंटे के भीतर कृषि विभाग को उपलब्ध करवानी होगी. इसके बाद आपको दावा क्लेम करने हेतु आवेदन करना अनिवार्य हैं.

जिसमे आपको अपनी फसल, कितना नुकसान हुआ, किस कारण हुआ से संबधित बातों को भरना होता है. साथ ही आपको कुछ स्कीम व अपनी भूमि से सबंधित दस्तावेजो को भी संलग्न करना होता हैं.

पीएमएफबीवाई के लिए दस्तावेजों की सूची

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • खेत का खसरा नंबर
  • बुआई होने का प्रमाणपत्र
  • बैंक खाता
  • कैंसल चेक

पीएमएफबीवाई के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी किसानो को सबसे पहले ऑफिसियल बेवसाइट https://pmfby.gov.in पर लॉग इन करना है.
  • अब आपके सामने इस बेवसाइट के होम पेज पर न “Farmer Corner” का विकल्प दिखेगा. जिस पर आप क्लिक करे.
  • इसके बाद न्यू पेज पर दो विकल्प आएगे.
  • जिनमे से आपको “Guest Farmer” वाले विकल्प को चुनना हैं.
  • अब नये पेज पर एक आवेदन पत्र खुलेगा.
  • जिस पर आपको अपनी मांगी सभी जानकारी को भरना है. जैसे आपका नाम, मोबाइल नबंर, आदि.
  • सभी जानकारी को अच्छे से भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर “Creat User” वाले विकल्प को चुने.
  • अब आपका आवेदन पूरा हो चुका है.

फसल बीमा योजना क्या है?

किसानो के कृषि नुकसान पर दी जाने वाली 2 लाख रूपये तक की मुआवजा राशि

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की वेबसाइट है?

https://pmfby.gov.in है।

पीएमएफबीवाई के तहत अधिकतम कितना मुआवजा दिया जाता है?

पीएमएफबीवाई योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाता है।

पीएमएफबीवाई के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

इस योजना का लाभ देश का कोई भी किसान उठा सकता है

पीएमएफबीवाई 2023 हेतु आवेदन की आखिरी तारीख क्या है?

पीएमएफबीवाई के लिए 31 जुलाई 2023 तक आवेदन किया जा सकता है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *