ONDC के आते ही Zomato का शेयर धड़ाम से गिरा
Zomato जोकि पिछले कुछ दिनों से शेयर मार्केट में अच्छा परफॉर्मेंस दे रहा था ONDC के आते ही आज जोमैटो का शेयर लगभग 5 परसेंट के आसपास गिरा हुआ है
पिछले कुछ दिनों से जो मेट्रो शेयर बाजार में काफी अच्छी बढ़त के साथ आगे बढ़ रहा था और धीरे-धीरे अपने टारगेट को पूरा कर रहा था और महीने भर में जोमैटो कंपनी का शेयर लगभग 17-20 परसेंट का मुनाफा अपने निवेशकों को दे चुका था
वहीं बाजार में एक और नया प्लेयर आ गया है जिसका नाम ONDC है जिसके आते ही जोमैटो के शेयर पर लगभग 4 परसेंट का असर दिखाया और Swiggy का भी बाजार काफी डाउन करने वाला है
ONDC एक ऐप है जहां पर जोमैटो की तरह खाना और फास्ट फूड बेचा जाता है और इस app की खास बात यह है कि इस ऐप के अंदर जोमैटो के कंपैरिजन से खाना काफी सस्ता है और Swiggy से भी काफी सस्ता है
अब जाहिर सी बात है जहां पर लोगों को चीजें सस्ती मिलेगी वहां पर लोग जाएंगे और यही कारण रहा कि आज के दिन जोमैटो का शेयर 4% धड़ाम से गिर गया क्योंकि इसका एक नया Competitor मार्केट में आया हुआ है