ATM से पैसे निकाले बिना ATM card से सिर्फ अपने फोन के जरिये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज कल Digital Payment का जमाना आ गया है और लोग UPI से ज्यादा payment करते है और अब Cash कम रखते है। लेकिन कभी कभी cash हाथ मे न रखना बहुत भरी पड़ सकता है क्यूकी अगर सामने वाले इंसान के पास online payment की सुविधा नही है तो।

लेकिन अगर आपका पास अपना ATM card नही है चोरी हो गया है या PIN भूल गए हो तो आप बिना ATM card से भी ATM से पैसे निकाल सकते है। तो अब जानते है की ये कैसे पॉसिबल है?

बिना ATM card से Cash कैसे निकाले?

अगर आपका ATM कार्ड चोरी हो गया है या पिन भूल गए हो या घर भूल गए हो कोई भी कारण से आपके पास एटीएम कार्ड नही है और आपको पैसे की जरूरत है तो अब आप UPI से ATM से पैसे निकाल सकते है।

बहुत सारी बैंक ATM से पैसे निकालने के लिए UPI का option भी देती है तो आप ATM मे Cash withdrawal पे क्लिक करके UPI का ऑप्शन चुने और QR code आएगा वो आपको अपने Online Payment वाली application से UPI का QR code स्केन करना है और पैसे कितने चाहिए ये amount डालना है।

लेकिन आपके पास इसमे फोन phone होना चाहिए, इंटरनेट होना चाहिए साथ मे online payment वाली application जैसे की GPay- Paytm, phone पे या कोई भी application।

तो अगर किसी को payment करने के लिए उनके पास UPI app नही है तो आप Cash ATM से UPI के जरिये निकाल सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *