राकेश झुंझनवाला की “My worst investment…” की ये बात हुई Social media मे वायरल
राकेश झुंझनवाला जो शेयर मार्केट के सबसे बड़े इन्वेस्टर थे उनकी १४ अगस्त को मौत हो गई थी और इस बात पे बहुत सारी बाते बाहर आई है की Family में कोन है कोनसे शेयर में इन्वेस्ट करते है और बहुत सारी बातें।
हाल ही में राकेश झुंझनवाला का एक Quote बहुत ही वायरल हो गया है और ये स्वाभाविक है क्योंकि इतने बड़े इंसान की अचानक मौत हो जाना ये आम बात नही है।
राकेश झुंझनवाला का My worst investment has been health. I would encourage everybody to invest the most in that.” ये Quote अभी ट्रेंड में चल रहा है।
राकेश झुंझनवाला ने बताया था कि वो अपनी हेल्थ के लेके बहुत चिंतित है। उन्हें किड़नी की बीमारी थी इसलिए वो अपनी हेल्थ से परेशान थे इस वजह से भी उनकी मौत हो सकती है।
राकेश झुंझनवाला ट्वीट:-
हाल ही मे Aanand Mahindra ने एक ट्वीट में कहा की राकेश ने बताया था की शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल इन्वेस्टमेंट। एयरवेलिएबल इन्वेस्टमेंट की सलाह में कहा की इन्वेस्टमेंट करने के लिए सिर्फ पैसे जरूरी नही है उसके साथ आपका कीमती समय देना भी जरूरी है।
This post is being widely shared. At the last stage of his life Rakesh gave the most valuable and profitable investment advice ever. It’s advice that is worth billions and the best part is, it requires investing your time, not your money.
राकेश ने बताया की उनके पास बहुत पैसे है लेकिन वो अपनी हेल्थ की वजह। से लाइफ में खुश नही है और ज्यादा पैसा बनाने के पीछे वो बहुत स्ट्रेसफुल था जिस वजह से मेंटल और फिसिकल हेल्थ खराब है।