Multibagger Share क्या होते है? Multibagger Stocks कैसे चुने?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप share market मे invest करते है तो कभी ना कभी आप ने Multibagger Stocks के बारे मे सुना ही होगा

अगर आपको उसका मतलब नही पता तो आज हम बताएगे की Multibagger Stocks किसको कहा जाता है? और कैसे चुने अपना Multibagger Stocks? या केसे analysis करे Multibagger Stocks के?

Multibagger Share क्या होता है? (What is Multibagger Share in Hindi)

Multibagger share यानि वो share जो कम समय मे बहुत अच्छे return देता है। Multibagger stock कम समय मे ज्यादा return देने वाले share होते है।

जो share कम समय मे 2 या 3 गुना या उससे ज्यादा return दे देता है। तो उसको हम 2 bagger या 3 begger share बोला जाता है।

कैसे चुने Multibagger Stock? | How To Find Multibagger Stocks In Hindi?

Multibagger stock मे एक चीज़ देखने को मिलती है की वो कम समय मे ज्यादा return देता है।

कोई भी स्टॉक Multibagger तब बनता है जब वो बहुत तेज़ी से grow करता है। यानि की कोई कंपनी बहुत अच्छा performance दे रही है उसकी सेल्स और प्रॉफ़िट भी बहुत तेज़ी से हर साल बढ़ते है तो वो stock Multibagger बन सकता है।

Multibagger share की कंपनी के debt कम होते है और वो अपने debt कम कर रही होती है। क्यूकी जितनी ज्यादा debt होगी उतना ज्यादा पैसे interest मे जाएगे और लोन चुकाने मे ज्यादा पैसा चला जाएगा तो वो कंपनी की growth बहुत कम नजर आती है।

share market मे तो बहुत सारी कंपनी होती है। तो आप एक एक कंपनी check नही कर सकते की किसकी sales growth अच्छी है या debt ज्यादा है तो इसलिए हम आपको 3 filter बता रहे है जो Peter Lynch ने अपनी Book मे बताया था।

वो Book One up on wall street है, ये एक बहुत ही ज्यादा famous है एक investor के लिए ये बहुत ही काम की बूक है।

Peter Lynch की Multibagger Stock की Strategy क्या है?

Peter lynch ने कंपनी को 3 हिस्सो मे बाटा है जिससे आप बहुत सारी कंपनी मे से थोड़ी सी कंपनी की select कर सके! तो ये फ़िल्टर से आपकी 500 कंपनी मेसे 10 कंपनी का end मे analysis करना रहेगा।

Slow Growers Stock

Slow Growers stock यानि ऐसे कंपनी के स्टॉक जो बहुत ही slow grow करती है वो भी uncertain तरीके से।

यानि एक साल मे 30% फिर 50% growth आती है fir एक साल 40% और फिर 20% और 10% fir 30% से हर साल grow कर रही है तो ये कंपनी को अपनी लिस्ट से निकाल दो।

ऐसी कंपनी 5-8% से साल मे grow करती है। नही तो loss मे जाती है हर साल थोड़ा थोड़ा loss होके ज्यादा loss हो जाता है। तो कभी कभी अच्छी growth भी हो जाती है। या तो कंपनी बंध हो जाती है।

Medium Growers

Medium Growers यानि ऐसी कंपनी जो हर साल थोड़ा थोड़ा grow करती है जेसे की 10-15% से हर साल grow होती है। उसकी sales और profit भी grow होते है।

अगर आप long term के लिए किसी stock मे invest करना चाहते है तो इस type की कंपनी मे कर सकते है ये एक safe investing होगी जो आपको long term मे profit देगी। और economy मे कुछ होता है तो उस वक़्त आपको ये stock कम आएगे।

ऐसे stock blue chip कंपनी के हो सकते है। और ये low risk stock होते है।

Fast Growers (Multibagger Stock)

Fast Growers यानि जो बहुत तेज़ी से grow होते है ऐसे stock, ये stock मे बहुत ही ज्यादा उतार चड़ाव देख ने को मिलता है और एक साथ बहुत उपर जाते है और कभी कभी बहुत नीचे आ जाते है।  

ये stock छोटे होते है और नए होते है। नए business जो अभी market मे आए है और कुछ अलग concept रखते है यानि उनका model अलग अलग होता है।

ये Stock 20-25% से लगातार grow होते है यानि 1 साल मे 20% grow होगे तो हर साल उतना और उससे ज्यादा grow होगे उससे नीचे नही जाएगे। यानि 1 साल मे 20% sale बढ़ी और दूसरे साल 22% Grow होगा और तीसरे साल 25% तो ऐसे grow करता ही रहेगा।

अब आपने अपनी लिस्ट बना ली है fast grow company की तो अब आगे हमे जो करना वो बताते है।

  • ज्यादा Risk वाली कंपनी देखे

ये कंपनीया small यानि small cap होती है तो ये कभी भी बंद हो सकती है।

कभी कभी जीतने ज्यादा जल्दी price grow किया उतने ही नीचे भी जल्दी आ जाते है।

तो आपको एक साथ 7-8 कंपनी मे invest करना है जिससे आपके सारे सारे पैसे 1 stock की वजह से डूब न जाए और बहुत सारी कंपनी से profit आ रहा है तो लॉस 3-4 मे होगा तो वो कवर हो जाएगा दूसरी कंपनी मे।

  • ज्यादा Competitive कंपनी को Avoid करे

 ऐसे sector जो बहुत ही ज्यादा competition वाला है तो वह small और नए कंपनी टिक नही सकती है इसलिए ऐसे stock मे investment करने से बचे। क्यूकी जो कंपनी पहले से इस सब मे है और अपना अच्छा खासा market बना लेती है फिर नए लोग इस सब मे आसानी से नही आ सकते है। जो आते ही कुछ साल मे चले जाते है।

  • नए और अलग प्रकार के जो industries हो उससे बच के रहे

जो sector पुराना है वो आप अच्छे से समज सकते है और पता लगा सकते है की इस वक़्त क्या होगा और ये सब। लेकिन नए business मे आपको पता नही रहता की ये लोग क्या और कैसे कर है और ठीक से कम कर रहे है या नही तो आपको इसमे अभी risk नही लेना है। क्यूकी आपके सारे पैसे कब चले जाए आपको पता ही न रहे।

  • Low Debt

Multibagger company find करने के लिए आपको उसकी balance sheet देखनी चाहिए यानि उसमे main जो चीज़ है वो है की debt यानि कर्जा कम से कम होना चाहिए। और उसकी asset से तो कम होना ही चाहिए। और कंपनी small या mid cap होनी चाहिए।

  • Industries

आपको industries simple लेनी है जिसको आप समज सकते है जेसे fashion की कोई industrious है तो वो festival मे grow होती है तो sell भी बढ़ेगा तो आप ये संजसकते है लेकिन जिसको आप समज नही सकते जेसे अभी के लिए आप EV के parts को नही समज सकते या battery plat को नही समज सकते तो आप पता नही लगा सकते की कम sell बढ्न चाहिए कब नही तो ये बात आपको ध्यान रखनी है।

  • Insider Buying

Insider Buying यानि कंपनी के लोग उस कंपनी के share ले रहे है या नही क्यूकी कंपनी के लोग या company की management share ले रहा है तो कंपनी मे कुछ न कुछ plus point है और कंपनी को अपने पे भरोषा है तो ऐसे share आपको लेने ही चाहिए।

  • Company की खासियत

कंपनी के पास कोई न कोई advantage होना ही चाहिए। जिससे वो सारी कंपनी से अलग हो और अपना market बना के बेठा हो।

तो ये कुछ तरीके है जिसके जरिये आप Mutlibaggar Stocks का पता लगा सकते हैं जो कम समय में आपकी Wealth को बहुत बढ़ा देंगे

I Hope आपको हमारी ये Multibaggar वाली पोस्ट पसंद आयी होगी अगर आपका कोई Doubt हैं तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *