10 ग्राम सोना मात्र 1 लीटर पेट्रोल के दाम में बिल देख कर आप भी हो जाओगे दंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold Rate In 1959: आज के समय पर हम सबको मालूम हैं कि सोना कितना महगा होगया हैं और इस बजट के बाद से भी शोना महगा ही रहने वाला हैं तो हम आपको एक बिल दिखाते है जब १० ग्राम सोने की कीमत सिर्फ ११३ रूपये थी जितने में आज कल लगभग १ लीटर पेट्रोल आता हैं

महगाई इतनी चरम पर है कि कब किस चीज़ का भाव क्या हो जाए पता ही नहीं चलता हैं इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए social मीडिया पर एक सोने का बिल खूब वायरल होरहा हैं और बताया जारहा हैं कि वो बिल १९५९ का हैं यानि की करीब ६४ साल पुराना हैं ये बिल उस समय १० ग्राम सोने की कीमत मात्र ११३रुपये थी और आज 50000 के करीब मिलता हैं हमे १० ग्राम सोना

और आज के समय में 100 रूपये की लोग वैल्यू नहीं समझते हैं और उस दौर में १० ग्राम सोना मात्रा 113 में मिल जाया करता था

बिल पे अगर हम नजर डाले तो ये बिल ३ मार्च १९५९ का हैं बिल महाराष्ट्र के वामन निंबाजी अष्टेकर नाम की एक दुकान का है

बिल पर खरीददार का नाम शिवलिंग आत्माराम है बिल से पता मालूम होता है कि आत्माराम ने सोने और चांदी के गहने खरीदे थे, जिनकी कुल कीमत 909 रुपए हुई थी

लोग इस फोटो में बहुत कमेंट कर रहे हैं और बताया जारहा हैं कि ‘अच्छे दिन तो वही थे” उस समय के ११३ रूपये आज ५०००० के बराबर हैं आपकी क्या राय है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *