Small Case क्या है, कैसे करे small case मे Investment?   What Is Small Case In Hindi? Small Case Review in Hindi

Small case एक ऐसा platform है जिसमे  experts ने बनाया हुए portfolio होते है जो आप अपने लिए use कर सकते है। पूरा portfolio आप copy कर सकते है कुछ charges pay करके। 

small case से आपके ही Demat account मे share आएगे और पूरा portfolio 1 click मे सारे share खरीद सकते है और Re balancing भी कर सकते है। 

Re balancing यानि portfolio मे जो बदलाव होता है वो आपके account मे करने को कहते है।   जो एक क्लिक मे ही हो जाता है कुछ shareबेचे जाते है कुछ खरीदे जाते है।

small case से    जिससे आपको हर वक़्त पता रहेगा की कोनसे share आपके पास है ओर कितना price बढ़ रहा है। मतलब सारा कंट्रोल आपके पास रहेगा।

Small Case की website पर जा के वह अपने Broker account (Upstox, groww, zerodha, etc…) detail से login करके आप invest कर सकते है।  

small case से कैसे करे invest?

फिर आपको बहुत सारे portfolio देखने को मिलेगे जिसमे retune और रिस्क दोनों लिखा होता है आपको जो portfoio पसंद है उसमे इन्वेस्ट कर सकते है। 

Investment, Business और भी बहुत कुछ सीखने के लिए latest update के लिए हमारा telegram channal join करे।

small case के बारे मे ज्यादा जानकारी के लिए यहा क्लिक करे और पूरी Detail जानकारी ले।

Detail मे आप small case और mutual fund के बीच का Difference समज सकते है।