शेयर यानी 'अंश ' (हिस्सा)। किसी भी कंपनी की पूंजी का एक बहुत ही छोटा हिस्सा जिसको हम शेयर के नाम से जानते है। कंपनी को जब ज्यादा फंड की जरूरत होती है तब वो अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती है। ओर अपनी कंपनी में हिस्सेदारी देती है।
उस कंपनी के जिसने भी शेयर लिए है वो उस कंपनी का मालिक है जितने % शेयर खरीदे है उतने % का हिस्सेदार है।कुछ कंपनी profit से dividend के रूप मे profit भी देती है।
जैसे की share यानि हिस्सा होता है तो आपको वो कंपनी मे प्रॉफ़िट loss मे भी हिस्सेदार है। यानि अगर profit हुआ तो भी आपका और नुकसान हुआ तो वो भी आपका।