Share क्या होता है? (What is Share?)

investmentsikho.com

शेयर यानी 'अंश ' (हिस्सा)। किसी भी कंपनी की पूंजी का एक बहुत ही छोटा हिस्सा जिसको हम शेयर के नाम से जानते है।  कंपनी को जब ज्यादा फंड की जरूरत होती है तब वो अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती है। ओर अपनी कंपनी में हिस्सेदारी देती है।  

उस कंपनी के जिसने भी शेयर लिए है वो उस कंपनी का मालिक है जितने % शेयर खरीदे है उतने % का हिस्सेदार है। कुछ कंपनी profit से dividend के रूप मे profit भी देती है। 

जैसे की share यानि हिस्सा होता है तो आपको वो कंपनी मे प्रॉफ़िट loss मे भी हिस्सेदार है। यानि अगर profit हुआ तो भी आपका और नुकसान हुआ तो वो भी आपका।

इसलिए ये Risky भी है लेकिन इसमे return भी सबसे ज्यादा मिलता है। share market मे लोग ज्यादा तर share की price मे जो change होता है उससे trading करते है।

Share Market की Latest Updates के लिए है हमारा Telegram Group Join करें !!