Face value यानि original price. यानि कंपनी के जो legal shares जो कीमत पर लिखा होता है वो कीमत। जेसे 200 की नोट पर 200 रूपय लिखा होता है यानि वो 200 की कीमत का है।
वैसे ही जो share certificate होता है उस पर वही कीमत होती है। उसके हिसाब से company अपनी shares की संख्या निकलती है। जेसे कंपनी की कुल कैपिटल आज 20 करोड़ है तो उसको अगर अपने share 20 करोड़ निकालने है तो उनकी face value 1 रुपया होती है।
ज्यादातर कंपनी की face value 1, 2,5 ओर 10 ही होती है। तो उसका मतलब ये नही है की जब उसने पहली बार जब Share ऑफर किए थे तो 10 रूपय मे किए थे!