Book Value क्या होता है?  (what is Book value?) 

investmentsikho.com

बूक वैल्यू यानि किसी कंपनी के share की  उनके Book मे क्या वैल्यू है वो बताता है। बूक वैल्यू यानि कंपनी की जो भी सारी संपतिया है उसको सारे दायितव से निकाल के जो वैल्यू आती है उनको Total shares से divind करे तो Book Value मिलती है। 

Book value formula Total Asset- Total Liability / Total Number of shares 

जिसकी Book value ज्यादा होती है वो कंपनी financial strong होती है।  Investment से पहले आपको कंपनी का बूक वैल्यू check करना है की  आप Book value से काही बहुत ज्यादा पैसे तो नही दे रहे है!!

सारे केस मे बूक वैल्यू देखना जरूर नही है क्यूकी जिस कंपनी की asset ज्यादा है Liability  कम है बूक value ज्यादा ही आता है। लेकिन सारे Business मे asset ज्यादा होना जरूरी नही है जैसे बैंक मे और IT कंपनी मे!!

Share Market की Latest Updates के लिए है हमारा Telegram Group Join करें !!