Share Market के Profit पर कितना Tax लगता है? कैसे करे अपना tax कम? कोनसे share पर ज्यादा tax लगता है?

शेयर मार्केट में 2 प्रकार के प्रॉफिट होते है।  1.Short-Term  2.Long-Term  दोनों पर टेक्स अलग अलग लगता है।

Share Market जो Profit होता है वो Income Tax मे Capital Gain Head मे Taxable होता है! वो भी दो पार्ट मे है।  1. short term  2. long term

Short Term profit किसे कहते है? कोई भी शेयर आप 12 महीने यानी 1 साल के अंदर ही खरीद के बेचते है तो को शॉर्ट टर्म  है।

Short term  capital gain tax  Short Term capital gain में 15% tax लगता है।  जो इनकम टैक्स में स्पेशल टैक्स की category मे आता  है।

 long term capital gain यानि अगर आप कोई share 1 साल से ज्यादा hold करके रखते  है बाद मे बेचते है तो वो long term प्रॉफ़िट है।

Long term capital gain मे 10% tax लगता है अगर आपका profit 1 लाख से ज्यादा है तो  1 लाख से कम पर कोई टेक्स नही है।

latest Update के लिए आज ही हमारा Telegram channel join करे!! Free मे!!

ज्यादा जानकारीके लिए हमारा ये article पड़े और कैसे taxकम करे वो जाने। आज ही अपना income tax return फ़ाइल करने के लिए हमे connect करे @com.investmentsikho Instagram पर