राकेश जुंजुनवाला की मुत्यु के बाद कोन कोन है  परिवार मे। राकेश जुंजुनवाला का जीवन परिचय। 

आज सुबह ही मुंबई के ब्रीच केड़ी अस्पताल मे राकेश जुंजुनवाला की मुत्यु हुई।  62 साल के राकेश जुंजुनवाला share मार्केट मे बहुत जाने माने बुल खिलाड़ी थे।

1985 मे जब जुंजुनवाला कॉलेज  कर रहे थे तब से ही share market मे invest करने लगे थे। और 1987 मे उनकी शादी रेखा से हुई। 

राकेश जुंजुनवाला के 3 बच्चे है 1 बेटी और 2 जुड़वा बच्चे। बेटी का नाम निष्ठा है जो 2004 मे पेदा हुई और जुड़वा बच्चे 2009 मे यानि की पहले ओलद उनको 17 साल बाद हुई थी। 

आर्यमन और आर्यवीर उनके दो जुड़वा बच्चे के नामे है। :राकेश जुंजुनवाला और रेखा को बच्चे IVF से हुई है क्यूकी शादी के काही वर्षो तक उनके बच्चे नही थे इसलिए। 

2003 में राकेश झुनझुनवाला ने अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म RARE इंटरप्राइसेस शुरू की। ये फर्म राकेश और उनकी पत्नी रेखा के नाम पर बनी है। RA यानी राकेश और RE यानी रेखा झुनझुनवाला। 

राकेश जुंजुनवाला भी एक CA है और 5 हजार रूपाय से share मार्केट मे शुरुआत की थी 1985 मे जो आज 40 हज़ार करोड़ रूपय की net worth है।

राकेश जुंजुनवाला ने पहले टाटा टी के share लिए थे वो भी 43 रूपय के हिसाब से 5000 share जो तीन महीने मे 143 का हो गया यानि की तीन महीने मे 3 गुना रिटर्न। 

उन्होंने तीन साल में 20-25 लाख कमाए। झुनझुनवाला ने पिछले कुछ वर्षों में टाइटन, क्रिसिल, सेसा गोवा, प्राज इंडस्ट्रीज, अरबिंदो फार्मा और एनसीसी में सफलतापूर्वक निवेश किया है। 

राकेश जुंजुनवाला का जनम 5 जुलाई 1960 को हुआ और 14 अगस्त 2022 मे आखरी सास ली जो 62 साल की ज़िंदगी मे बहुत नाम कमाया

For Latest Updates Join Telegram Channel for free