पैन-आधार लिंकिंग पर Department ने जारी किया बड़ा ऐलान, ऐसे पैन यूजर्स को मिली राहत!

पैन आधार लिंक करने की last date 30 जून 2023 को पेनाल्टी जमा करके  आधार पैन लिंक कर सकते है।

अगर ऐसा न करने पर आपका पैन कार्ड inappropriate हो जाएगा।

लेकिन कुछ लोगो ने penalty तो भर दी थी लेकिन किसी कारण से लिंक नही कर पाये। 

तो पेनाल्टी जमा करने के बावजूद पैन को आधार से लिंक नहीं कर पाने वालों को income tax department ने राहत दी है. 

कुछ मामलो ए आधार-पैन लिंकिंग के लिए penalty  का payment करने के बाद चालान डाउनलोड करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा है. 

इस संबंध में सूचित किया जाता है कि चालान payment की स्थिति लॉगिन के बाद पोर्टल के 'ई-पे टैक्स' टैब में जांची जा सकती है. 

यदि payment सफल होता है तो पैन धारक पैन को आधार से जोड़ने के लिए आगे बढ़ सकता है.  

ऐसे मामलों पर विभाग द्वारा विधिवत विचार किया जाएगा. 

for more updates join our whatsuapp group now for free