Loan Recovery: लोन नहीं भरने वालों के लिए बड़ा अपडेट

अगर आपने भी बैंक से लोन ले रखा है और आप समय पर लोन नहीं भर पा रहे है तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें। 

दरअसल लोन नहीं भरने वालों के RBI ने ये पांच अधिकार दिए है. 

कभी -कभी इस मामलों में रिकवरी एजेंट्स की मनमानी और जबरदस्ती के ढेरों मामले सामने आते हैं.

अगर आप अपने होम लोन की लगातार तीन किस्तों का भुगतान करने से चूक जाते हैं, तो बैंक आपको लोन चुकाने के लिए एक कानूनी नोटिस भेजता है. 

मगर चेतावनी के बाद भी अगर आपने EMI पूरी नहीं की तो बैंक की तरफ से आपको डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाएगा. 

अगर किसी कर्जदार की मौत हो जाती है तो ऐसी हालत में बैंक इंश्योरेंस कंपनी से कर्ज वसूलता है. 

इसके अलावा इस लोन को बैंक कर्जदार के वारिस से भी वसूल सकता है.  

सुप्रीम कोर्ट ने कर्ज की वसूली के लिए एजेंट के जरिए धमकाना, दुर्व्यवहार करना और प्रताड़ित किए जाने को अपराध माना है. 

RBI के मुताबिक, लोन एजेंट किसी भी करदाता यानी जिसने लोन लिया हैं. उसको सुबह 8 बजे के पहले और शाम 7 बजे के बाद कॉल नहीं कर सकती हैं.  

For more updates Join our wharsapp group for free