Black Section Separator
आमिर खान की 3 ईडियट में जो ड्रोन उड़ाया गया था वह कंपनी ला रही है IPO
3 इडियट मूवी तो आपको याद ही होगी इतनी ज्यादा मोटिवेशनल मूवी थी जिसको आज भी लोग पसंद करते हैं
उस फिल्म में आमिर खान ने एक ड्रोन उड़ाया था और वह ड्रोन जिस कंपनी का था उसका आईपीओ आने वाला है
3इडियट मूवी में जो ड्रोन नजर आ रहा था वह IdeaForge Tech नाम की कंपनी ने बनाया था
अब यह टेक कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली है
कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में आने वाला है और इसका सब्सक्रिप्शन 26 जून को खुलेगा
और इसके बाद इस शेयर में बिक्री और खरीदारी स्टार्ट हो जाएगी इस शेयर में निवेश करने के लिए आप 26 जून से 29 जून तक पैसा लगा सकते हैं
अगर इस शेयर के प्राइस की बात करें तो कंपनी ने लगभग 638-672 रुपए इसका प्राइस रखा हुआ है
यह कंपनी इस योजना के तहत लगभग 567 करोड रुपए कमाने की कोशिश करेगी
लॉट साइज की बात करें तो यहां पर 22 Share आपको मिलेंगे 14784 में
For more Updates Join our free whatsapp group
Join