अगर आप भी करते है Dove का शेम्पू का ऊपयोग तो हो जाए सावधान हो सकता है कैंसर

Dove और Tresemme शेम्पू सबसे प्रसिद्ध शेम्पू है जिससे बाल मे काफी सुधार आता है और सबसे भरोसेमंद शेम्पू मैसे एक है। 

लेकिन हाल ही मे एक रिपोर्ट आई है की Dove और Tresemme Dry शेम्पू से कैंसर होने की संभावना है। 

हिंदुस्तान यूनिलीवर जो की सबसे बड़ी FMCG कंपनी है जो की हर एक चीज़ बनाती और बेचती है 

उसी कंपनी के ये शेम्पू मे Benzene मिला है जो की कैंसर होने का कारण है। इसलिए हिंदुस्तान यूनिलीवर ने ये सब Recall किए है यानि की वापिस मागवा लिए है। 

Dove, TRESemmé, Nexxus, Suave, TIGI ये सारे प्रॉडक्ट को Recall कर दिया है। 

हाल ही मे अमेरिका ने एक रिपोर्ट मे इस बारे मे बताया था। अमेरिका मे जो शेम्पू मे प्रतिबंध लगाया है वो उसमें 

डव ड्राय शैंपू वॉल्यूम एंड फुलनेस, डव ड्राय शैंपू फ्रेश कोकोनट, नेक्सस ड्राय शैंपू रिफ्रेशिंग मिस्ट, और सुआवे प्रोफेशनल्स ड्राय शैंपू रिफ्रेश एंड रिवाइव सामील है। 

Unilever Recall कर रही है Shampoo को तो इसके लिए कंपनी ने UnileverRecall.com की वेबसाइट शुरू की है, जहां ग्राहक अपने पैसे वापस पा सकते हैं।  

For Latest Updates Join Telegram Channel For Free!