Technology Upgrade करने के लिए सरकार दे रही है 15 लाख रुपए

MSME मंत्रालय ने micro और small business टेक्नोलॉजी Up gradation के लिए CLCSS  के नाम से एक सब्सिडी योजना शुरू की है 

CLCSS का फुल्ल form Credit Linked Capital Subsidy Scheme है।

छोटे business को medium business मे update होने वाले Business CLCSS के तहत ज़्यादातर लोन ले सकते हैं 

इस योजना के से योग्य प्लांट और मशीनरी में 15% की दर से कैपिटल सब्सिडी केवल उन प्रोजेक्ट के लिए प्रदान की जाएगी, जिन्हें योग्य PLI  ने टर्म लोन प्रदान किया हुआ है 

CLCSS के तहत सब्सिडी का क्लेम कैसे करें 

CLCSS के तहत सब्सिडी का लाभ उठाने या उसका क्लेम करने के लिए, आपको प्राथमिक लोन संस्थानों Primary Lending Institutions) के माध्यम से ऑनलाइन Apply करना होगा.

List of Beneficiaries (CLCSS) :- – Andhra Bank – Bank of Baroda – Bank of India – Canara Bank – Corporation Bank – Indian Bank – NABARD – Punjab National Bank – SIDBI – State Bank of India – Tamil Nadu Industrial Investment Corporation

for more updates join our whatsapp group for free