Saving Account मे FD जितना व्याज l Auto Sweep Facility
हम मैसे काफी लोगो के पैसे saving account मे पड़े होते है लेकिन Saving मे काफी कम व्याज मिलता है और FD मे Interest तो अच्छा मिलता है
लेकिन आज मे एक ऐसी Facility के बारे मे बताने वाली हु जिससे saving account मे आपको FD जितना Interest मिलेगा
Saving account जैसे आप कभी भी पैसे निकाल सकते है। इस facility को Auto Sweep Facility कहते है।
Auto Sweep Facility मे ऐसा होता है की एक लिमिट पहले से तय होती है और लिमिट से ज्यादा अगर आपके बैंक मे पैसे होते है तो वो FD मे चले जाते है.
जैसे इसका नाम Auto Sweep है ऐसे ही ये काम करता है की वो Automatic आपके पैसे FD से Saving और Saving से FD मे ट्रान्सफर करता है।
Auto Sweep मे आपका जितना पैसे FD वाले मे होगा उन पैसे पे आपको FD का interest मिलेगा
यानि की saving मे पड़ा पैसे पर Saving का Interest मिलेगा और FD का FD जितना जिससे आपका Overall Interest बड़ जाएगा।
ऐसे आप कुछ किए बिना FD जितना interest अपने Saving account मे पा सकते है।