Upper Circuit : Paytm के शेयर पर फिर लगा अपर सर्किट, एनालिस्ट ने बताया नया टारगेट प्राइस
Paytm शेयर पर आज 5% का अपर सर्किट लग चुका है. कंपनी के UPI कारोबार को लेकर हालिया अपडेट और Morgan Stanley की रिपोर्ट के बाद स्टॉक में यह तेजी देखने को मिल रही है.
पिछले हफ्ते हल्की बढ़त के साथ Paytm के शेयर में सोमवार को भी तेजी जारी है. आज यह स्टॉक 5% की तेजी के साथ अपर सर्किट पर है. दरअसल, ब्रोकरेज फर्म्स Morgan Stanley ने इस स्टॉक पर रिपोर्ट भी जारी की है. इस ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर ‘इक्वलवेट’ राय के साथ ₹555 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस भी तय किया है. NSE पर यह स्टॉक ₹428.10 प्रति शेयर के साथ अपर सर्किट पर लॉक है.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के अलावा Paytm को लेकर एक और अपडेट है, जिसकी वजह से शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) को थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के तौर पर TPAP के अनुरोध पर विचार करने को कहा है. अगर NPCI से इसकी मंजूरी मिलती है तो Paytm ग्राहकों के लिए UPI सर्विस के इस्तेमाल में कोई बाधा नहीं आएगी.
निवेशकों की नजर अब NPCI के रिस्पॉन्स पर है. इसके अलावा वो यह भी देखेंगे की फरवरी 2024 में Paytm अपने बिजनेस पर संभावित असर का लेकर क्या जानकारी देती है.
इस बीच One97 Communications की ओर से गठित एडवाइजरी कमेटी भी कंपनी के साथ बातचीत में जुटी है ताकि RBI के एक्शन को लेकर रिपोर्ट तैयार किया जा सके. इस कमेटी की अगुवाई सेबी के पूर्व चेयरमैन एम दामोदरन कर रहे हैं. एम दामोदरन ने 25 फरवरी को कहा, “हम बाहरी एडवाइजर हैं. Paytm फिलहाल RBI से डील कर रहा है.” दामोदरन ने यह जवाब तब दिया, जब उनसे Paytm Payments Bank (PPBL) पर RBI के एक्शन से Paytm पर पड़ने वाले असर के बारे में पूछा गया.
RBI के एक्शन के बाद शेयर पर कितना असर
बताते चलें कि PPBL पर RBI की सख्त कार्रवाई के बाद Paytm के शेयर में जबरदस्त पिटाई देखने को मिली. हल्की रिकवरी से पहले इस स्टॉक में करीब 60% तक की गिरावट देखने को मिली है. पिछले हफ्ते भी कई बार इस स्टॉक पर 5% का अबर सर्किट लगते दिखा. 16 फरवरी को यह स्टॉक ₹318 प्रति शेयर के साथ 52-हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल चुका था. लेकिन, यहां से स्टॉक में अब करीब 30% की रिकवरी देखने को मिली है.
Goldman Sachs ने स्टॉक पर क्या कहा?
पिछले हफ्ते भी Goldman Sachs ने भी अपनी रिपोर्ट में ‘न्यूट्रल’ राय के साथ स्टॉक पर टारगेट प्राइस को ₹860 से घटाकर ₹450 प्रति शेयर कर दिया. पेमेंट्स सेक्टर के मार्केट शेयर में संभावित नुकसान के बाद टारगेट प्राइस में यह एडजस्टमेंट देखने को मिल रहा है. इस ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर कहा था कि छोटी अवधि में लेंडिंग में सुस्ती देखने को मिल सकती है