ये गलती करने से बैंक से पैसे हो जाएंगे खाली। UPI application fraud

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पिछले कुछ वर्ष में ऑनलाइन ट्रांसेशन बड़ गए है और लोग UPI application जैसे गूगल पे, फोन पे, paytm ज्यादा उपयोग करने लगे है इस वजह से ऑनलाइन फ्रॉड भी आजकल बहुत बड़ गए है।

पिछले साल 95000 से ज्यादा लोगो को करोड़ों का नुकसान हुआ है और उनके बैंक account खाली हुए है। तो अगर आप भी ये गलतियां करेगे तो आपके पैसे भी चले जाएगे।

UPI Pin किसी को देना:

हम जब भी ऑनलाइन payment करते है तो आपको अपना UPI pin देना होता है तो अगर आपने किसी को अपना UPI pin दिया तो वो आपके पैसे चालाकी से निकाल सकता है। इसलिए किसी भी अंजान इंसान को UPI pin न दे।

बैंक वाले या कोई भी व्यक्ति आपसे आपका UPI pin नही मागते है तो कभी आपके पास किसी का फोन आय की हम बैंक से बोल रहे है या आपको पैसे देने के लिए भी Pin मागे तो आपको PIN नही देना चाहिए।

Google से या कही और से नंबर न ले:

अगर आपको किसी वजह से Customer care का support के लिए बैंक या UPI application का number चाहिए तो आप कभी भी google से न ले। क्यूकी वह ज्यादातर fake लोग होते है और वह ब्लॉग बनके अपना number दिया होता है और आपसे सारी detail निकाल के और phone का access ले के आपका बैंक account को खाली कर सकते है।

वहा आपको अच्छे से बात करते मिलेगे वो लोग और आपसे account number और भी सारी जानकारी लेके UPI Pin password लेके लूट सकते है।

Public wi-fi का उपयोग न करे:

अगर आप public Wi-fi या किसी भी और का Wi-fi use करके payment करेगे तो भी आपका sensitive data आपका Pin और सारी जानकारी हैक हो जायेगी।

पब्लिक wi-fi से आपका डाटा safe नही होता है वो आपका कोई भी data हो सकता है वो सब चोरी होने की पूरी संभावना है।

Fake Link या SMS से बचे।

अगर आप किसी लिंक पे क्लिक करते है जो को आपको किसी ने भेजी हो या तो SMS पे आई हो वहा क्लिक ना करे क्युकी कैसे हो आप ऐसे किसी लिंक पे क्लिक करते हैं तो कुछ सेकंड में आपका डेटा सामने वाले के पास चला जाता है।

तो अंत में इतना ही ध्यान रखे कि अपना Pin बदलते रहे और किसी को ना दे और सामने से अगर कोई इंसान कहता है की वो आपको पैसे देगा आपकी लॉटरी लगी है या कुछ भी और आपका pin OTP ले तो उनको ना दे।

मोबाइल से UPI application start करने के लिए पासवर्ड रखे और अपना Pin बदलते रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *