Tata Group के शेयर में 19% की भारी उछाल, कंपनी ने टाटा स्टील के साथ मर्जर का बनाया प्लान
TRF (Tata Robins Fraser Ltd.) Ltd Shares: TRF Ltd, टाटा ग्रुप एक माइक्रो-कैप कंपनी है, जिसका मार्केट CAPITALIZATION करीब 229.38 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 18 अगस्त को कंपनी के शेयर 11.71 की भारी तेजी के साथ 208.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान तो एक समय इसका शेयर करीब 19 फीसदी बढ़कर 221.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था
TRF Ltd merge with Tata Steel:-
TRF Ltd ने खुद को टाटा स्टील के साथ मर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसी खबर के बाद इसके शेयरों में यह तेजी आई। वहीं टाटा स्टील के शेयर शुक्रवार को 0.30 फीसदी बढ़कर 116.40 रुपये के भाव पर बंद हुए।
TRE लिमिटेड ने गुरुवार 17 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने खुद को टाटा स्टील के साथ मर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने इस मामले में कंपनी को 18 सितंबर 2023 को शेयरधारकों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। इसके लिए ई- वोटिंग की कट-ऑफ तारीखें 11 सितंबर 2023 तय की गई हैं।
कंपनी के Financials की बात करें तो, Financial year 2023 में TRF लिमिटेड का operating revenue बढ़कर 177 करोड़ रुपये रहा. जो एक साल पहले इसी तिमाही में 127 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 88 करोड़ रुपये का शुद्ध Profit दर्ज किया, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 16 करोड़ रुपये का Loss दर्ज किया था।
TRE लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 8.54% की तेजी आई है। वहीं पिछले 6 महीने में इसके शेयरों ने 25.01% का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 36.66 फीसदी बढ़ा है।
बता दें कि टाटा स्टील अपनी 7 सब्सडियरीज के खुद में विलय योजना को टाटा स्टील के बोर्ड से भी मंजूरी मिल गई है। इन कंपनियों में TRF लिमिटेड के अलावा टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड, द इंडियन स्टील एंड वायर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड, टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड, और एस एंड टी माइनिंग कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।
इस वजह से टाटा ग्रुप के शेर मे उछाल दिख रहा है और मार्केट से अच्छा response आ रहा है।