share को उधार दे के कमाए व्याज। Stock Landing and Browning (SLB)
share market मे आप Share को खरीद के और बेच के मुनाफा कमा सकते है या तो Dividend और बोनस शेयर से मुनाफा कमा सकते है। लेकिन ऐसा हर बार नही होता है और आपके पैसे भी share market मे निवेश हुए पड़े रहते है। लेकिन क्या आप जानते है आप अपने share को उधार पे दे सकते है उससे पैसे कमा सकते है? अगर नही है आज आप जनेगे की Share को उधार पे कैसे दे और कैसे share उधार देके पैसे कमाए।
In This Post
SLB क्या है? (What is SLB in Hindi?)
SLB का Full Form stock lending and borrowing है। यानि की Share को उधार देना या उधार लेना। उधार लेने के बारे मे तो आपको पता ही होगा। जिससे लोग share उधार पे लेके short selling करते है। जिससे हम किसी share को ज्यादा मे बेचके वापिस से कम पे खरीद के मुनाफा कमा सकते है।
इसलिए अगर आपको भी अपने share उधार पर देने है और उससे ज्यादा की कमाई करनी है को share को Land कर सकते है। यानि की स्टॉक को उधार पे दे सकते है।
- आज अडानी के शेयर में इतनी ज्यादा गिरावट क्यों आ रही है जानिए कारण?
- Arkade Developers IPO Allotment Status Link Live
- Western Carriers (India) IPO Allotment Status Link Live
- Northern Arc Capital IPO Allotment Status Link Live
- हरियाणा में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: एक लाख परिवारों को मिलेगा सोलर एनर्जी का लाभ
SLB एक कानूनी सिस्टम है गेरकानूनी नही है इसलिए आप share को land भी कर सकते है और borrow भी कर सकते है। लेकिन आज हम land पे देने की बार करेगे। जिससे आप extra पैसे भी कमा सकते है।
जैसे हम किसी को पैसे उधार पे देते है और हमे पैसे मिलता है जो Interest/व्याज मिलता है। ऐसे हम अपने share को उधार दे सकते है जिससे share पड़े रहे उससे अच्छा हमारे पास उसके पैसे भी आए।
SLB कैसे कम करता है?
SLB मे एक बीच का माध्यम है जिसमे share उधार देने वाले और उधार लेने वाले दोनों होते है जहा उधार देने वाला ऑर्डर place करता है जैसे की share का करते है ऐसे ही कितने share उधार देते है कितने समय के लिए देना है और interest rate।
- जिसको share उधार पर देना है वो जीतने share उधार पर देना है, उसकी क़ीमत, कितने समय तक उधार पे देना है और leading फी ये सब डीटेल देके ऑर्डर place करता है।
- आप ज्यादा से ज्यादा 12 महीने तक उधार ले सकते है या दे सकते है और जो उधार देने वाला है उसको जब भी share वापिस लेने है वो ले सकता है।
- कम से कम 500 share आपके पास होने चाहिए और 1 लाख की वैल्यू के share को ही land कर सकते है। यानि की कम से कम 500 share land कर सकते है नही तो 1 लाख की value वाले share को land या borrow कर सकते है।
- जिसको share land करना है उसको share के 25% देने होते है जिससे ये पता चले की उसको वाक़ई मे land करने है।
- दूसरी तरफ जो share लेते है उसको 125% पैसे देना होता है।
- SLB मे आपको 20% processing fees और GST देना होता है।
Stock को Land और Borrow किस लिया किया जाता है?
share market मे क़ीमत का उतार चड़ाव काफी होता है। इसलिए लोग उधार पे share लेके negative impact के विचार से उधार पे लेके बेच देते है ज्यादा पैसे पर और कम पैसे से खरीद के वापस share लोटा देते है। ऐसे ही उदेश के साथ मुनाफा कमाने का उदेश होता है। लेकिन इसमे नुकसान भी हो सकता है क्यूकी भाव कम होने की जगह बढ़ रहे हो तो ज्यादा भाव पे ही share लोटना पड़ता है।