क्या आप भी सोशल मीडिया पर किसी का भी वीडियो देखकर खरीदते हैं शेयर, तो पढ़िए सच क्या है?
मौजूदा समय में Fake videos देश में चिंता का विषय बनी हुई हैं. मनोरंजन के क्षेत्र में तहलका मचाने के बाद अब इसने इन्वेस्टमेंट सेक्टर में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है, जो शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है.
हाल ही में कुछ ऐसे Fake videos सामने आए हैं, जिसमें ICICI mutual fund के मैनेजिंग डायरेक्टर निमेश शाह 2024 के लिए स्टॉक चुनने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले पिछले नवंबर में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और हाल ही में भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के fake वीडियो ने सुर्खियां बटोरी थीं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, ये वीडियो वॉयस क्लोनिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के स्पोकपर्सन ने वेबसाइट से पुष्टि की है कि निमेश शाह ने ऐसी कोई स्टॉक सिफारिश नहीं की है. इसमें यह भी कहा गया है कि ये फेसबुक वीडियो फंड मैनेजर की तरफ से आउटलुक मनी को दिए गए एक इंटरव्यू से मिलते-जुलते नजर आ रहे हैं.
6 स्टॉक की सिफारिश करता वीडियो
रिपोर्ट के मुताबिक, 20 जनवरी, 2024 को मेटा की Advertising library पर प्रमोट किया जा रहा डीपफेक वीडियो, उसमे शाह को यह कहते हुए दिखाता है, “स्टॉक ट्रेडिंग एक ऐसा व्यवसाय है जो आपको रातोंरात अमीर बना सकता है. मैंने 2023 में छह शेयरों की सिफारिश की. इन शेयरों ने भारी प्रॉफिट दिया है. मैं अब 2024 में अपने कई पसंदीदा शेयरों को फ्री में रेकमेंड करुंगा.”
धोखाधड़ी वाले वीडियो के साथ ऐसे 9 advertisement दिखाए जा रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि डीपफेक वीडियोज का साफ-साफ पता चल रहा है कि यह फैब्रिकेटेड हैं. इनमें वाक्यों की अचानक शुरुआत और समाप्ति, जंप कट, आवाज और होंठों का तालमेल से बाहर होना और अप्राकृतिक भाषण शामिल है. इसके साथ ही वीडियो के ऊपरी बाएं कोने पर वॉटरमार्क वाला आउटलुक मनी का लोगो भी नहीं हटाया गया है.
Police Action:-
इस बीच दिल्ली पुलिस ने हाल ही में रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने कथित मास्टरमाइंड ईमानी नवीन (24) को गिरफ्तार किया, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रश्मिका के डीप फेक वीडियो बनाए और पोस्ट किए थे. आंध्र के गुंटूर जिले का निवासी नवीन चेन्नई के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज से बी-टेक ग्रेजुएट है और वह रश्मिका का एक फैन पेज चलाता था.
आज कल वैसे भी लोग किसी का भी Duplicate video बनाके viral कर देते है। जैसे मे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। आज कल AI tool से भी किसी का भी आवाज और किसी का भी चहरा लेके कोई भी विडियो बना देते है। तो हो सके तो इन सब से सावधान रहे। और किसी पे भी भरोसा न करे साथ मे टिप देने वाले से सावधान रहे।