Sensex Closing Bell : नए कारोबारी साल का शानदार आगाज, सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर, इन शेयरों में दिखी तेजी
Sensex Closing Bell : कारोबारी साल 2024-25 के पहले सेशन में घरेलू शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ. सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए.
भारतीय शेयर बाजार में नए कारोबारी साल का शानदार आगाज देखने को मिला है. अप्रैल सीरीज के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हा. सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली. सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो रियल्टी, मेटल, PSE इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. एनर्जी, फार्मा और इंफ्रा शेयरों में भी खरीदारी दिखी.
बैंकिंग और आईटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. ऑटो और FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला. बाजार हरे निशान में बंद हुआ लेकिन नए शिखर को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा.
मिडकैप शेयरों ने भी नए कारोबारी साल की शुरुआत बढ़त के साथ की है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स करीब 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ. इंट्राडे में निफ्टी 22,530 के स्तर पर और सेंसेक्स 74,255 के नए शिखर पर पहुंचने में कामयाब रहा. हालांकि, मिडकैप और बैंक इंडेक्स अभी भी रिकॉर्ड ऊपरी स्तर से करीब 1,000 अंक दूर हैं.
आज किस स्तर पर बंद हुए बाजार
सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 363 अंकों की तेजी के साथ 74,0105 के स्तर पर और निफ्टी 135 अंकों की तेजी के साथ 22,462 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक इंडेक्स 454 अंकों की बढ़त के साथ 47,578 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 836 अंकों की तेजी के साथ 48,912 के स्तर पर बंद हुआ.
आज किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन?
चीन में मैन्युफैक्चरिंग आंकड़े 13 महीने में सबसे मजबूत होने के बाद आज मेटल स्टॉक्स की चमक बढ़ते दिखी. निफ्टी मेटल इंडेक्स आज 4% की बढ़त के साथ बंद हुआ. मार्च में ऑटो कंपनियों के मिलेजुले बिक्री आंकड़ों के बाद Eicher Motors 2% गिरकर बंद हुआ. सोने की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ तेजी की वजह से आज Muthoot Finance और Manppuram Finance जैसे स्टॉक्स में 5% की तेजी दिखी.