सेंसेक्स – निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद, दिनभर बाजार में क्या कुछ हुआ, पूरी डिटेल यहां जानिए
Share Market Closing Bell : हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन के बाद शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी दिखी.
फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा. आज बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली, जिसके दम पर निफ्टी बैंक इंडेक्स में शानदार रिकवरी रही. मिडकैप इंडेक्स भी दिन के निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो PSE, एनर्जी और फार्मा शेयरों में खरीदारी रही. IT, इंफ्रा और FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. लेकिन मेटल और ऑटो शेयरों पर दबाव रहा.
मंगलवार को दिनभर के कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सोमवार को गिरावट के बाद निफ्टी आज 21700 के पार बने रहने में कामयाब रहा. मिडकैप इंडेक्स में दिन के निचले स्तर से करीब 1000 अंकों की बढ़त दिखी.
आज किस स्तर पर बंद हुआ बाजार
मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 516 अंक चढ़कर 71588 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी आज 127 अंक गिरकर 21743 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 620 अंकों की कमजोरी दिखी, जिसके बाद यह 45,502 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स आज 160 अंक चढ़कर 47836 के स्तर पर बंद हुआ.
आज किन शेयरों में दिखेगा एक्शन
निफ्टी की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान Reliance Industries और ICICI Bank का रहा. RIL अब ₹20 लाख करोड़ मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली देश की पहली और इकलौती कंपनी बन चुकी है. अनुमान से बेहतर नतीजों के बाद Bosch का स्टॉक दिन के निचले स्तर से करीब 5% की बढ़त देखने को मिली. MCX गिरावट के साथ बंद हुआ. 2 दिन में यह स्टॉक 11% की गिरावट देखने को मिली है.
Bharat Forge निगेटिव ब्रोकरेज रिपोर्ट के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ. मिडकैप में सबसे तेजी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में Oracle 7% बढ़त के साथ बंद हुआ, जिसके बाद यह रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. MSCI इंडेक्स में शामिल होने के बाद GMR Airports 5% की बढ़त के साथ बंद हुआ. तीसरी तिमाही में Info Edge 1% गिरकर बंद हुआ. Hindalco आज 12% गिरकर बंद हुआ. कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. Novelis ने कैपेक्स टारगेट बढ़ा दिया है.